सम्मान ! बेकल उत्साही अवार्ड से सम्मानित हुए साहित्यकार व इतिहासकार उबैदुर्रहमान सिद्दीकी

प्रयागराज,10 जून 2019। गाजीपुर के मशहूर साहित्यकार व इतिहासकार उबैदुर्रहमान सिद्दीकी को उनके ऐतिहासिक व साहित्य योगदान पर प्रयागराज की साहित्यिक संस्था गुफ्तगू के समारोह में प्रयागराज की मेयर अभिलाषा गुप्ता द्वारा बेकल उत्साही अवार्ड से सम्मानित किया।
बताते चलें कि उबैदुर्रहमान सिद्दीकी की गाज़ीपुर के इतिहास,साहित्य एवं यहां के स्वतंत्रता आंदोलन से जूड़ी 14 पुस्तके प्रकाशित हैं। समारोह में पवन कुमार जिलाधिकारी बागपत, डॉ राकेश मिश्र डिप्टी एसपी गाजियाबाद, शिव कुमार राय जॉइन्ट कमिशनर इनकम टैक्स,विजय प्रताप सिंह बीएसए मैनपुर,नरेश कुमार महारानी,हरिराम मिश्र आदि ने अपने सम्बोधन में उबैदुर्रहमान सिद्दीकी की पुस्तकों की चर्चा करते हुए उनके कार्यों की सराहना की।अन्य बेकल उत्साही अवार्ड पाने वालों में जामिया उर्दू के रजिस्ट्रार फरहत खान और कैप्टन ज़ैनुल आब्दीन भी थे। समारोह की अध्यक्षता वयोवृद्ध शायर इक़बाल दानिश ने किया।
टंउबैदुर्रहमान सिद्दीकी को मिले इस साहित्यिक सम्मान पर गाज़ीपुर के वुद्धिजीवियों ने उन्हें बधाई दी।

Visits: 79

Leave a Reply