हत्या ! अज्ञात हमलावरों ने सपा नेता को मारी गोली

जौनपुर(उत्तर प्रदेश),31मई 2019। जिले में सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र के खानपुर गांव के समीप शाहगंज जौनपुर मार्ग पर बाइक सवार हौसलाबुलन्द हमलावरों ने स्कॉर्पियो सवार सपा नेता व ठेकेदार पर ताबड़तोड़ गोलियां मारकर हत्या कर दी।
बताया गया है कि उड़ली गांव निवासी सपा नेता व ठेकेदार लालजी यादव आज सुबह करीब 10 बजे अपनी स्कार्पियो से जौनपुर जा रहे थे। शाहगंज-जौनपुर मार्ग पर खानपुर स्थित मां दुर्गा जी कालेज के समीप रोडब्रेकर पर जैसे ही लालजी ने गाड़ी की रफ्तार धीमी हुई,तभी पीछा कर रहे तीन बाइक पर सवार छह नकाबपोश हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर उन्हें मौत की नींद सुला दिया और फिर वे फरार हो गए। घटना की सूचना पर एसएचओ रमेश कुमार यादव मय फोर्स मौके पर पहुंच घटना से कंट्रोल रूम को अवगत कराया। कन्ट्रोल रुम से सूचना प्रसारित होते ही पुलिस हमलावरों की धरपकड़ में जूट गयी।
बताते चलें कि लालजी यादव सपा सरकार में निर्माणधीन मेडिकल कालेज में ठेकेदारी कर रहे थे। उन पर हत्या समेत कई अपराधिक मुकदमें दर्ज हैं।


Views: 132

Advertisements

Leave a Reply