सिफारिश! 16वीं लोकसभा भंग करने को कैबिनेट ने दी मंजूरी, पीएम मोदी ने राष्ट्रपति को सौंपा इस्तीफा

नई दिल्ली, 24मई 2019। सत्रहवीं लोकसभा के गठन हेतु सम्पन्न लोकसभा चुनाव की मतगणना के बाद केन्द्र की नयी सरकार के गठन की प्रक्रिया हेतु, आज केंद्रीय मंत्रिमंडल की सम्पन्न बैठक में 16वीं लोकसभा भंग करने की सिफारिश को मंजूरी दी गयी। केंद्रीय मंत्रिमंडल की सिफारिश मिलने के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद वर्तमान लोकसभा भंग करेंगे, जिसका कार्यकाल 3 जून को समाप्त हो रहा है।
बैठक के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति से मुलाकात कर मंत्रिपरिषद के साथ अपना इस्तीफा सौंप दिया। राष्ट्रपति ने इस्तीफा स्वीकार करते हुए नरेंद्र मोदी और मंत्रिपरिषद से नई सरकार के पद ग्रहण करने तक काम जारी रखने को कहा है।

Visits: 92

Leave a Reply