मोदी-शाह ने आडवाणी व जोशी का लिया आशीर्वाद

नई दिल्ली,24 मई 2019। लोकसभा चुनाव में अभूतपूर्व सफलता हासिल करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी व मुरली मनोहर जोशी से मिलकर उनका आशीर्वाद लिया। प्रधानमंत्री ने इस संबंध में ट्वीट करते हुए लिखा कि आदरणीय आडवाणी जी से आज मिला, बीजेपी को आज जो सफलता मिली है वह उन जैसे नेताओं की देन है, जिन्होंने दशकों की मेहनत के बाद पार्टी को बनाया है और विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाया है। प्रधानमंत्री के संग पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने भी आडवाणी का आशीर्वाद लिया। शाह ने इस चुनाव में आडवाणी की परंपरागत सीट गांधीनगर से लोकसभा का चुनाव लड़ते हुए लगभग साढ़े पांच लाख मतों से जीत दर्ज की है। इसके उपरांत मोदी और शाह भाजपा नेता मुरली मनोहर जोशी से मुलाकात कर उनका भी आशीर्वाद लिया। मोदी ने भाजपा के वरिष्ठ नेता से मिलने के बाद कहाकि मुरली मनोहर जोशी एक विद्वान और बुद्धिजीवी उत्कृष्टता हैं। भारतीय शिक्षा को बेहतर बनाने की दिशा में उनका उल्लेखनीय योगदान है।

Hits: 60

Leave a Reply

%d bloggers like this: