लोकसभा चुनाव! गाजीपुर संसदीय सीट पर कहां किसे मिले कितने मत
गाजीपुर(उत्तर प्रदेश),24 मई 2019। जंगीपुर मंडी में कल देर रात तक चली मतगणना में गाजीपुर संसदीय सीट पर गठबंधन के प्रत्याशी बसपा के अफजाल अंसारी ने 566082 (51.2%)मत पाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के केन्द्रीय मंत्री मनोज सिन्हा को 119392 मतों से पराजित किया। मनोज सिन्हा को इस चुनाव में 446690 (40.4%) मत मिले। अफजाल अंसारी को ईवीएम द्वारा 564144 मत और डाक द्वारा 1938 मत तथा मनोज सिन्हा को ईवीएम द्वारा 443188 मत और डाक द्वारा 3502 मत प्राप्त हुए थे।
मतगणना पूर्ण होने के बाद देर रात नवनिर्वाचित सांसद अफजाल अंसारी को जिलाधिकारी के.बालाजी ने प्रमाण पत्र प्रदान किया।
बताते चलें कि गाजीपुर संसदीय सीट पर कुल चौदह प्रत्याशियों ने अपने भाग्य की आजमाइश की थी।चुनाव बाद हुई मतगणना में ईवीएम मशीन से 10 लाख 99 हजार 890 मत पड़े और 5737 मत डाक मत प्राप्त हुए अर्थात गाजीपुर संसदीय सीट पर कुल 1105627 मत पड़े,इसमें 6871(०.62℅) मत नोटा को पड़े जिसमें ईवीएम से 6831 तथा डाक मत 40 रहे। प्रत्याशियों में कांग्रेस के अजीत प्रताप कुशवाहा को ईवीएम द्वारा 19656 और डाक द्वारा 178 अर्थात कुल 19834 (1.79℅),भाकपा के भानू प्रकाश पाण्डेय को ईवीएम द्वारा 7833 मत और डाक द्वारा 11 मत अर्थात कुल 7844(0.71℅) मत, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट के ईश्वरी प्रसाद कुशवाहा को ईवीएम द्वारा 4935 मत और डाक द्वारा 11 मत अर्थात कुल 4946(0.45℅),किसान मजदूर संघर्ष पार्टी के बृजेन्द्र कुमार वर्मा को ईवीएम द्वारा 1015 मत और डाक द्वारा 4 मत अर्थात कुल 1019(0.09℅),जनताराज पार्टी के भारत को ईवीएम द्वारा 949 मत और डाक द्वारा 00 मत अर्थात कुल 949(0.09℅),प्रगतिशील मानव समाज पार्टी के राजेश कुमार यादव को ईवीएम द्वारा 1813 मत और डाक द्वारा 09 मत अर्थात कुल 1822(0.16℅),भारतीय जननायक पार्टी
डा.राजेश कुमार सिंह को ईवीएम द्वारा 1226 मत और डाक द्वारा 06 मत अर्थात कुल 1232 (0.11℅),सुभासपा के रामजी को ईवीएम द्वारा 33868 मत और डाक द्वारा 09 मत अर्थात कुल 33877(3.06℅),मौलिक अधिकार पार्टी के रामप्रकाश शर्मा को ईवीएम द्वारा 3388 मत और डाक द्वारा 04 मत अर्थात कुल 3392(0.31℅),
नेशनल जनशक्ति पार्टी के वेद प्रकाश को ईवीएम द्वारा 2396 मत और डाक द्वारा 04मत अर्थात कुल 2400(0.22℅),प्रगतिशील समाजवादी पार्टी
के संतोष कुमार यादव को ईवीएम द्वारा 2429 मत और डाक द्वारा 19 मत अर्थात कुल 2448(0.22℅), स्वतंत्र उम्मीदवार हृदय नरायण सिंह को ईवीएम द्वारा 6219 मत और डाक द्वारा 02 मत अर्थात कुल 6221(0.56℅)तथा नोटा को ईवीएम द्वारा 6831 मत और डाक द्वारा 40 मत अर्थात कुल 6871(0.62℅)मत प्राप्त हुए थे।
Views: 310