बर्निंग बस ! गाजीपुर डिपो की बस चढ़ी शार्ट सर्किट की भेंट
.गाजीपुर(उत्तर प्रदेश),21 मई 2019। गाजीपुर डिपो की मथुरा से गाजीपुर के लिए कल चली रोडवेज बस में अचानक आग लगने से बस बुरी तरह जलकर नष्ट हो गयी।गाजीपुर डिपो की रोडवेज बस कानपुर के महाराजपुर क्षेत्र में हाईवे पर महाराजपुर ओवरब्रिज के आगे पहुंची थी कि इंजन के पास शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग लगते ही बस की सवारियां अपने सामान लेकर बाहर निकल पड़ी ।चालक जनमेजय सिंह व परिचालक चंदन ने आग बुझाने की भरपूर कोशिश की, पर तेज आग के कारण वे असफल रहे। थोड़ी ही देर में देखते देखते बस आग का गोला बन गयी। सूचना पर फायरब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंच काफी प्रयासों के बाद आग पर काबू पाया परन्तु तब तक बस पूरी तरह से जल चुकी थी। इसके चलते फतेहपुर की तरफ जाने वाली लेन पर जाम लगा रहा। थाना प्रभारी मुकेश सोलंकी ने बताया कि बस के चालक ,परिचालक व यात्रियों की सक्रियता के चलते घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।
Views: 95