उ.प्र. मंत्रीमंडल ! ओमप्रकाश राजभर बर्खास्त
गाजीपुर (उत्तर प्रदेश), 20 मई 2019। अपने विवादित बयानों के चलते चर्चा में रहने वाले जिले के जहुराबाद विधानसभा क्षेत्र के विधायक व सुभासपा पार्टी के अध्यक्ष और प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण और विकलांग जन विकास मंत्री ओमप्रकाश राजभर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रस्ताव पर राज्यपाल राम नाइक ने आज ओम प्रकाश राजभर को मंत्री पद से मुक्त करने के लिये अपना अनुमोदन प्रदान कर दिया।
बताते चलें कि भाजपा की सहयोगी पार्टी बन चुनाव लड़ सत्ता तक पहुंचे ओम प्रकाश राजभर पर शुरु से ही अमर्यादित टिप्पणी करने और पार्टी के नीतियों के विरुद्ध काम करने का आरोप रहा है। कभी जिले के डीएम रहे संजय खत्री को हटाने की मांग को लेकर उन्होंने धरना प्रदर्शन भी किया था। आये दिन उनके बेतुका बयानों से पार्टी में असंतोष बढ़ रहा था। लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही संसदीय चुनाव में भाजपा से अपनी पार्टी के लिए पांच सीटों की मांग कर डाली और भाजपा पर दबाव बनाने के लिए आये दिन बयानबाजी करते रहे। काफी प्रयासों के बाद भाजपा ने उन्हें भाजपा के चुनाव चिन्ह पर लड़ने हेतु दो सीटों की पेशकश की। इससे क्षुब्ध ओमप्रकाश राजभर ने संसदीय चुनाव में विभिन्न क्षेत्रों से 39 उम्मीदवार उतारे और उनके पक्ष में प्रचार भी किया। ओमप्रकाश राजभऱ ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि हम इस फैसले का स्वागत करते हैं। लोकसभा चुनाव में हम मात्र एक सीट मांग रहे थे। हम एक पार्टी हैं और अगर चुनाव नही लड़ेंगे तो जनता को क्या जवाब देंगे। अब हम अकेले चलेंगे और अपनी लड़ाई लड़ते रहेंगे।
Views: 156