कृषि आधारित उद्योगों में निवेश की हैं अपार संभावनाएं, मनोज सिन्हा ने किया है जिले का सर्वांगीण विकास – डा.रतन शर्मा

गाजीपुर(उत्तर प्रदेश),16 मई 2019। किसी भी क्षेत्र में निवेशक को आकर्षित करने के लिए वहां बुनियादी सुविधाओं का होना अति आवश्यक है। निवेशक के लिए आवश्यक संसाधन जैसे रेल, सड़क, बिजली,पानी की मूलभूत सुविधाओं के साथ ही साथ सुरक्षा व कानून व्यवस्था की स्थिति भी सुदृढ़ होनी चाहिए, तभी वह क्षेत्र विकसित हो सकेगा।
उक्त बातें अमेरिकन मल्टीनेशनल कंपनी के चीफ एक्सिक्यूटिव डा. रतन शर्मा ने आज एक भेंट में व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि “तब और अब” के गाजीपुर में व्यापक परिवर्तन हुआ है। आज से पांच वर्षों पूर्व गाजीपुर संसाधन विहीन था इसलिए निवेशक यहां निवेश करने से कतराते थे क्योंकि मूलभूत सुविधाओं और सुरक्षा की कमी के कारण कोई व्यक्ति यहां अपना रोजगार बढ़ाना नहीं चाहता था। पिछले 5 वर्षों में केंद्रीय मंत्री और गाजीपुर के सांसद मनोज सिन्हा के प्रयासों से गाजीपुर में चतुर्दिक विकास हुआ है। इन परिवर्तनों के चलते गाजीपुर में निवेश बढ़ने की अपार संभावनाएं उत्पन्न हुई हैं। गाजीपुर में कृषि उत्पादों के भंडारण के लिए संसाधन के रूप में कार्गो सेंटर की स्थापना व माल ढुलाई के लिए ट्रांसपोर्टेशन के रूप में सड़क, रेल व जल परिवहन की सुविधा उपलब्ध हो गई है। उम्मीद है कि शीघ्र ही हवाई सुविधा भी मिलने लगेगी। इससे यहां के उत्पाद आसानी से अन्य दुरस्थ क्षेत्रों में पहुंचाए जा सकेंगे, जिससे निवेशक और कृषक दोनों को लाभ मिल सकेगा। यातायात के साधन, सुरक्षा और कृषि उत्पादों के भंडारण की सुविधा के साथ ही साथ लीडरशिप अच्छी होने से निवेशकों की बातें आसानी से सुन और समझ कर उन पर कार्य हो सकता है। विकास के क्रम में संसाधनों और लीडरशिप की पूर्णता के कारण बाहरी निवेशक गाजीपुर में अपनी पूंजी लगाकर किसानों की मदद से स्वयं अच्छी आय प्राप्त कर सकते हैं जिससे उनका व्यवसाय तो बढ़ेगा ही, साथ ही साथ यहां के किसानों को भी आमदनी और रोजगार दोनों प्राप्त होगा।
उन्होंने कहा कि गाजीपुर आरम्भ से उद्योग शून्य क्षेत्र रहा है।अब यहां पर कृषि आधारित लघु उद्योग काफी आसानी से स्थापित हो सकते हैं जैसे आलू से चिप्स बनाने व टमाटर से सांँस बनाने का कार्य कम पूंजी में आरंभ किया जा सकता है। इससे एक तरफ जहां लोगों का रोजगार हेतु पलायन रुकेगा वहीं उन्हें यही रोजगार के अवसर भी मिलेंगे।
आज के वर्तमान की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि यदि गाजीपुर इसी प्रकार विकास के पथ पर अग्रसर रहा तो भविष्य में काफी निवेशक यहां निवेश करने को अग्रसर होंगे जिनके चलते यहां के छोटे और मझोले किसानों को आय और रोजगार दोनों के लिए बाहर नहीं जाना होगा और वे अपने घर परिवार में रहकर भी अच्छी आय प्राप्त कर सकते हैं।

Visits: 175

Leave a Reply