देशहित और राष्ट्रहित में भाजपा सर्वोपरि – जनरल वीके सिंह

ग़ाज़ीपुर(उत्तर प्रदेश),15 मई 2019। जखनिया विधानसभा के सदरजहांपुर समेत सादात क्षेत्र के गदाईपुर, डढवल व बिजहरी में जन चौपाल लगाकर भारत सरकार के रक्षा राज्य मंत्री जनरल वी.के. सिंह ने भाजपा प्रत्याशी एवं केन्द्रीय संचार एवं रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। जनसभाओं को संबोधित करते हुए पूर्व जनरल एवं विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह ने कहा आज देश का मान सम्मान अगर किसी ने बढ़ाया है तो वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने बढ़ाया हैं। मैं सेनाध्यक्ष था रिटायर्ड हुआ तो भारतीय जनता पार्टी को ही क्यों ज्वाइन किया जरूर बताना चाहूंगा हूँ कि देशहित और राष्ट्रहित में भाजपा ही एक ऐसा दल है जो सदा देश और उसकी सेना के साथ खड़ा रहता है। उन्होंने कहा कि हमारे फौज में जाति,धर्म का कोई बंधन नहीं होता है। जिस प्रकार फौज के सारे जवान मिलकर देश की देश की आन- बान- शान के लिए कार्य करते हैं, उसी प्रकार भाजपा की मोदी सरकार देश के सभी 130 करोड़ भारतीयों के लिए काम कर रही है।सबका साथ, सबका विकास हमारा मूल मंत्र है।आगे उन्होंने पुलवामा व पुरी के आतंकवादी हमले का जिक्र करते हुए कहा कि उस समय प्रधानमंत्री मोदी ने सिर्फ इतना कहा कि पाकिस्तान ने जो किया अच्छा नहीं किया, बाक़ी काम हमारी सरकार ने फौज को कार्रवाई के लिए निर्देशित कर पाकिस्तान में घुसकर एयर स्ट्राइक किया और आतंकवादियों को ठिकाने लगाया।आज देश में ही नहीं विदेश में ही भी मोदी सरकार का नाम गूँज रहा है।देश उनके नेतृत्व में शक्तिशाली बना है। आगे कहा कि
प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सर्व समाज का विकास हुआ है। सरकार द्वारा निरंतर समाज के हित और देश के विकास के कार्य हुए हैं। आप गाजीपुर की तस्वीर देखिए, शहीदी धरती तो थी पर अपराध के लिए जाना जाता था, आज विकास के लिए जाना जाता है। इस मौके पर प्रमुख रूप से पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश महामंत्री पूरन लाल लोधी, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष इंद्रदेव कुशवाहा, युवा मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष राजेश भारद्वाज, जिला अध्यक्ष सुमित तिवारी, विधानसभा संयोजक अशोक पांडेय, नलनिष सिंह, दशरथ चौहान, सूरज खरवार, आशुतोष राय, मिथिलेश पांडेय, अभय सिंह, मौर्य जी, देव प्रसाद पांडेय, धनंजय कनौजिया, महेश गौड़, इंद्रदेव मौर्य, सोनू यादव, अविनाश सिंह, धर्मेंद्र चौधरी, दीपक मुदगल सहित प्रमुख लोग मौजूद रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता शिव प्रसाद पांडेय एवं संचालन प्रमोद वर्मा ने किया।

Visits: 88

Leave a Reply