लिट्टे ! पांच वर्ष के लिए बढ़ा प्रतिबंध

नयी दिल्ली,14 मई 2019। केंद्र सरकार ने लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम (लिट्टे) के खिलाफ चल रहे प्रतिबंध को तत्काल प्रभाव से पांच वर्ष के लिए बढ़ा दिया है।
गृह मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना में आज इसकी जानकारी देते हुए बताया कि गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम, 1967 के तहत यह प्रतिबंध बढाया गया है।

अधिसूचना में कहा गया है कि लिट्टे की ओर से जारी हिंसा एवं विध्वंसकारी गतिविधियां भारत की एकता एवं अखंडता के लिए हानिकारक हैं। इससे भारतीय नागरिकों की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा पैदा करता है।
बताते चलें कि लिट्टे या तमिल टाइगर्स का गठन 1976 में वी प्रभाकरण ने किया था। इसका गठन श्रीलंका में स्वतंत्र तमिल राज्य की स्थापना के मकसद के लिए किया गया था।

Hits: 50

Leave a Reply

%d bloggers like this: