गरीबों के विकास के लिए लड़ता रहुंगा – मोदी  @ महामिलावटी नेताओं ने गरीबों के साथ छलकर अपनो का भला किया है

गाजीपुर(उत्तर प्रदेश),11 मई 2019।केन्द्रीय मंत्री व गाजीपुर संसदीय सीट के भाजपा प्रत्याशी मनोज सिन्हा के समर्थन में शहर के आरटीआई मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विरोधियों पर जमकर भड़ास निकाली।भारत माता की जय के साथ प्रधानमंत्री ने भोजपुरी भाषा में अपना सम्बोधन शुरू कर माताओं बहिनों को प्रणाम कर वीर अव्दुल हमीद और सुहेलदेव जी को नमन किया। भोजपुरी भाषा में पीएम ने यहां की जनता से पूछा की काम चाही या जातिवाद चाही, काम चाही की माफिया के दोस्त चाही, पीएम के इस प्रश्न का उत्तर देते हुए जनता काफी उत्साहित रही।प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस ने सालों तक कैसे देश को लूटने का काम किया है इसका उदाहरण गाजीपुर है। उन्होने कहा कि इसी धरती के लाल हमारे गहमरी बाबू ने नेहरू जी को यहां की सच्चाई दिखाने का काम किया था। सरकार की संस्तुतियों के बावजूद उस पर किसी ने काम नहीं किया। उनके शासनकाल में देश का किसान बिजली, पानी के लिए परेशान होता रहा, ये महामिलावटी नेता अपने को लाभ पहुंचाने में लगे रहे। कांग्रेस व महामिलावटी नेता “हुआ तो हुआ” कहकर अपना पल्ला झाड़ते रहे।पीएम मोदी ने कहा कि सपा-बसपा गठबंधन के लोग आज मुझसे मेरी जाति पुछ रहे है। मैं कहता हूं, मेरी जाति गरीबी है और गरीबी हटाने के लिए पैदा हुआ हूं। मोदी ने कहा कि आपके समर्थन से ही मैं राष्ट्रहित में बड़े और कड़े फैसले ले पाया हूं और भ्रष्टाचार, आतंकवाद और नक्सलवाद से निपटने में सफल हो पाया हूं। पिछले पांच वर्षों में गाजीपुर और पूर्वांचल सहित पूरा पूर्वी भारत विकास की मुख्यधारा से जुड़ा है। गांव में सड़कें बन रही हैं, हाईवे के काम चल रहे हैं, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे बन रहा है, रेलवे का अभूतपूर्व काम हुआ है। पीएम ने कहा कि 2014 में आपने हमें मौका दिया उसके बाद देश विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है। हमने गरीबों के लिए पांच लाख की दवाई की सुविधा दी, हर किसी के लिए बैंक खाते खुलवाए, उज्जवला योजना दी, मुद्रा योजना में बिना गारंटी बैंक लोन की सुविधा देकर गरीबों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने का काम किया।
छोटे किसान के बैंक खाते में सीधा पैसा आ रहा है, बीज और खाद के लिए उन्हें परेशान नहीं होना पड़ रहा है। महिला सुरक्षा पर कहा कि हमारी सरकार ने महिलाओं को देखते हुए महिलाओं के लिए कई योजनायें लागू की है। गरीब माताओं बहनों को इज्जत घर दिया। धुएं से मुक्ति दिया। हमारी ही सरकार ने रेप जैस जघन्य अपराधे के लिए फांसी तक का प्रावधान किया है। कहा की महिला सुरक्षा के प्रति हम पूरी तरह से संवेदनशील है।अलवर सामूहिक दुष्कर्म मामले का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस दुष्कर्म के आरोपियों को बचा रही है। कांग्रेस नहीं चाहती कि दलित बेटी को न्याय मिले, इसलिए कांग्रेस मामले को छिपा रही है। आजादी के बाद हमारी पहली ऐसी सरकार है जिसने महिलाओं के लिए काम किए हैं। कांग्रेस सैनिकों और देश की सेवा में लगे वीरों की माताओं का अपमान करती है। कांग्रेस के समर्थन से चल रही कर्नाटक की सरकार के सीएम ने कहा कि सेना में वही लोग जाते हैं जिनके पास खाने के लिए नहीं होता। उन्होने सवाल किया कि क्या हमारा पूर्वांचल ऐसा है। पूछा कि क्या उन्होने आपको अपमानित किया है कि नहीं किया है। आपको इन दलों का बहिष्कार करना चाहिए। आतंक की फैक्ट्री चलाने वाले इस समय मारे जा रहे हैं इसलिए महामिलावटी परेशान हैं।ऐसे लोगों को देश के लोग ही सजा देंगे। सपा-बसपा गठबंधन पर हमला करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इन्होने देश की नहीं बल्कि अपने परिवार की चिंता किया। इन महामिलावटी लोगों ने देश को हमेशा धोखा देने का काम किया है। पीएम मोदी ने जनसभा में जनता से भाजपा के पक्ष में वोट देने की अपील की।
सभा को सम्बोधित करते हुए मनोज सिन्हा ने कहा कि विकास के नाम पर गाजीपुर की जनता स्वयं चुनाव लड़ रही है। सिन्हा ने कहा था कि मैने 2014 में जब चुनाव लड़ा था तो क्षेत्र की जनता से वादा किया था कि काम करके आपके वोट का ऋण चुकाऊँगा और पीएम साहब आपके सामने मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि मैने विकास के तमाम काम करके यहां की जनता का कर्ज ब्याज सहित चुकाने का काम किया है। इस बार मैं जीता तो चक्रवृद्धि ब्याज के साथ कर्ज वापस करुगा। इस अवसर पर मंच पर एमएलसी चंचल सिंह व केदारनाथ सिंह, विधायक त्रय डा. संगीता बलवंत, सुनीता सिंह व अलका राय,पूर्व मंत्री शारदा चौहान,पूर्व विधायक उदय प्रताप सिंह, सरिता अग्रवाल सहित लोगों ने माल्यार्पण कर प्रधानमंत्री का स्वागत किया जनसभा की अध्‍यक्षता जिलाध्‍यक्ष भानूप्रताप सिंह व संचालन प्रभुनाथ चौहान ने किया।

Visits: 124

Leave a Reply