मां के लिए दवा लाने जा रहा युवक काल के गाल में समाया

गाजीपुर(उत्तर प्रदेश),05 मई 2019। बिरनो थाना क्षेत्र के जयरामपुर गांव के समीप आज दोपहर अज्ञात वाहन की चपेट में आकर क्षेत्र के खरगपुर निवासी बाइक सवार रामप्रवेश राम 38 वर्ष बुरी तरह जख्मी हो गये। अचानक हुए इस हादसे से गांव में सनसनी फैल गयी। घायलावस्था में परिजन उसे इलाज हेतु मऊ ले गए, जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया गया है कि वह अपनी मां के लिए दवा खरीदने भड़सर चट्टी पर जा रहा था, तभी जयरामपुर गांव के समीप अज्ञात वाहन ने धक्का मारकर जख्मी कर दिया था। थानाध्यक्ष बिरनो अवधेश सिंह के अनुसार मृतक के भाई दीना राम की तहरीर पर अज्ञात वाहन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है और पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।

Hits: 108

Leave a Reply

%d bloggers like this: