लोकसभा चुनाव ! उम्मीदवार की व्यय सीमा सत्तर लाख

गाजीपुर(उत्तर प्रदेश), 04 मई 2019। लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 हेतु उम्मीदवारों की
व्यय सीमा 70 लाख रुपये निर्धारित की गई है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नामित व्यय प्रेक्षक संकल्प नारायन सिह द्वारा प्रत्येक उम्मीदवार के व्यय
रजिस्टर का कम से कम तीन बार निरीक्षण होना निश्चित किया गया है। व्यय रजिस्टर की विंसंगतियों पर व्यय प्रेक्षक द्वारा अपनी टिप्पणी भी अंकित की जायेगी। इसके लिए व्यय प्रेक्षक , सहायक व्यय प्रेक्षक तथा उनकी लेखा टीम द्वारा निर्धारित तिथि के प्रथम चक्र में दिनांक 06.05.2019 , द्वितीय चक्र में दिनांक 10.05.2019 तथा तृतीय चक्र 16.05.2019 को पूर्वान्ह 10 बजे से अपरान्ह 05 बजे के मध्य उम्मीदवार के व्यय लेखा पंजिका व अन्य अभिलेखों का निरीक्षण रायफल क्लब सभागार गाजीपुर में
किया जायेगा। निर्धारित तिथियों पर व्यय लेखा प्रस्तुत न करने की दशा में जन सभा/जुलूस वाहन के अनुमति निरस्त कर दी जायेगी। चुनाव व्यय लेखा
प्रस्तुत करने की तिथि को प्रत्येक उम्मीदवार अथवा उसके चुनाव अभिकर्ता द्वारा दैनिक व्यय लेखा पंजिका, बैंक पंजिका, नकद पंजिका, की तीन
छायाप्रतियों में व्यय प्रेक्षक , सहायक व्यय प्रेक्षक तथा उनकी लेखा टीम को प्रस्तुत करेंगे।


Views: 73

Advertisements

Leave a Reply