लोकसभा चुनाव ! केन्द्रीय मंत्री मनोज सिन्हा ने किया जनसंंवाद तो सदर विधायक ने किया चुनाव कार्यालय का उद्घाटन

गाजीपुर (उत्तर प्रदेश),22 अप्रैल 2019। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी के सदर विधान सभा के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन नवीन जिला कार्यालय छावनी लाइन में सदर विधायक डा. संगीता बलवंत ने हवन पूजन तथा मंत्रोच्चार के बीच सम्पन्न किया।
इस अवसर पर अपने सम्बोधन में सदर विधायक डा.संगीता बलवन्त ने कहा कि देश के समग्र विकास,राष्ट्र सुरक्षा, आतंकवाद व नक्सलवाद के उन्मूलन के साथ देश की आर्थिक गति के निर्वाध वृद्धि के लिए अबकी बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व मे सरकार बननी जरूरी है।
इस अवसर पर विधानसभा की प्रभारी सरोज कुशवाहा,संयोजक अच्छे लाल गुप्ता,मनोज बिंद,पवनंजय पांडेय, रासबिहारी राय,अमरेश गुप्ता,शशिकान्त शर्मा जिला मीडिया प्रभारी, दीपक सिंह,गोपाल राय,वीभा पाल,चंदन बिंद,नितीश दूबे,भगवान दुबे सहित आदि अन्य लोग उपस्थित रहे।
इसी क्रम में अपने जन संवाद कार्यक्रम को गति देते हुए भाजपा प्रत्याशी केन्द्रीय मंत्री मनोज सिन्हा ने आज सबेरे नगर के प्रतिष्ठित समाजसेवी कादिर राईनी के आवास पर बरबरहना मे पसमांदा समाज के लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि भौतिक व डिजिटल कनेक्टिविटी से जुड़ने से जिले के चतुर्मुखी विकास की सम्भावना को बल मिला है।उन्होंने कहा कि आज के जमाने मे डिजिटल कनेक्टिविटी ज्यादा महत्वपूर्ण हो गयी है। कहा कि असम से आ रही गैस पाइप लाइन से इधर के क्षेत्रों मे भी औद्योगिक विकास की बुनियाद मजबूत होगी।रेल,सड़क,जल तथा वायु मार्गों की मजबूत संरचना के बनने से जिले के चतुर्मुखी औद्योगिक विकास की सम्भावना बढे़गी, पर इसके लिए अभी और बहुत कुछ करना बाकी है जिसे हम अकेले नही कर सकते बल्कि उसमें आप सभी के सहयोग की महति आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि गाजीपुर के लोग जो अन्य शहरों मे रहते हैं, उनसे देश के विभिन्न क्षेत्रों में गाजीपुर समागम नाम से कार्यक्रम आयोजित कर मुलाकात करके गाजीपुर के विकास का आग्रह किया था जिसका परिणाम भी अच्छा मिला है। नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व मे पिछले पांच वर्षों मे देश का अमन चैन भी कायम रहा है।
अपने सम्बोधन में कादिर राइनी ने कहा कि गाजीपुर के पूर्व सांसद गहमरी जी के सोच व संसद मे उठाए गये बहुप्रतीक्षित मांग को माननीय मनोज सिन्हा ने पूरा कर उनके सपनों को साकार किया है। उन्होंने रेल के क्षेत्र मे गाजीपुर से चलने वाली ट्रेनों का उल्लेख करते हुए कहा कि आज गाजीपुर का नाम पुरे मुल्क मे लिया जा रहा है। देश के कोने कोने से गाजीपुर को जोड़ने का काम हुआ है। कादिर राईनी ने कहा कि इतिहास साक्षी है गुलाम भारत मे राजघाट का पुल बना और आजाद भारत मे गाजीपुर का ताड़ीघाट पुल बन रहा है।उन्होंने कहा कि आपको सोचना होगा आपका विकास किसमें है आपके आने वाली नस्ल का विकास कैसे होगा? हमे विकास चाहिए।
इस अवसर पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष विनोद अग्रवाल,संजीव गुप्ता, अली अब्बास, शमीम राइनी,मौलाना मदरसा कादरिया, शमीम अब्बासी,मु शकील ,गजनफर अली,सुहेल खान,अशरफ साहब,शमशेर राईनी,जलालुद्दीन, आजाद,शकील राइनी, शैलेन्द्र सिंह सहित आदि अन्य लोग उपस्थित रहेे। इसके उपरांत मनोज सिन्हा ने आज जनसंवाद सभाओं के माध्यम से जखनियां विधान के जखनियां क्षेत्र के कोठियां, जफरपुर,खुदाबक्शपुर, अतरौला, भिखमपुर,शिवपुर,खोजापुर,अमारी गेट और सराय धनेश मे सभाओं को सम्बोधित किया और कहा कि देश को विश्व शिखर पर स्थापित करने व जनपद के विकास के लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पुनः प्रधानमंत्री बनाना जरुरी है।
सभाओं को लोकसभा प्रमुख प्रभुनाथ चौहान,मुराहु राजभर, ओमप्रकाश राम, राजेश राजभर,राजेश सोनकर ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष दुर्गविजय शर्मा,सरोज मिश्रा,अशोक पांडेय, अनिल कुमार पांडेय, शशिकान्त शर्मा जिला मीडिया प्रभारी,सुनील दुबे,नीतीश दूबे,अशोक चौहान, मनोज चौहान, शिवम मोदी सहित आदि अन्य लोग उपस्थित रहे।

Views: 57

Leave a Reply