आपदा ! बेमौसम आंधी बारिश से राजस्थान, मध्य प्रदेश और गुजरात में 31 लोगों की मौत

नई दिल्ली,17अप्रैल 2019। मध्य प्रदेश, राजस्थान, मणिपुर सहित देश के विभिन्न क्षेत्रों में बेमौसमी बारिश और आंधी के चलते 31 लोगों की जान जा चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जान-माल की भारी क्षति पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिवारों को दो-दो लाख रुपये तथा घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक मदद प्रदान करने की घोषणा की है। भयंकर आंधी व बरसात से खेतों में कटी फसल बारिश होने से खराब हुई है और आंधी की वजह से जगह-जगह बड़ी संख्या में पेड़ उखड़ गये हैं।
बताते चलें कि मंगलवार की रात गुजरात, मध्यप्रदेश, राजस्थान, मणिपुर और देश के विभिन्न हिस्सों में जान-माल की भारी क्षति हुई है।
प्रधानमंत्री कार्यालय के ट्वीटर पर पीएम नरेंद्र ने बेमौसम बारिश और आंधी से मारे गए लोगों के प्रति गहरा दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के आश्रितों को प्रधानमंत्री राहत कोष से दो-दो लाख रुपये तथा घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक मदद का ऐलान किया गया है।
बिहार के 19 जिलों में अलर्ट में 70 किमी की रफ्तार से आंधी-पानी के साथ ओलावृष्टि हो सकती है। झारखंड के कई जिलों में मौसम खराब है। कई जगहों पर बदल छाए हुए हैं। कुछ जगहों पर बारिश भी हुई है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी आज तूफान के साथ ओेले गिरने के आशंका जताई गई है।

Views: 21

Leave a Reply