अवैध हेरोइन व असलहे संग दो चढ़े पुलिस के हत्थे, एक निकला पीजी कालेज गाजीपुर के छात्र संघ का अध्यक्ष

बलिया(उत्तर प्रदेश),15 अप्रैल 2019। पुलिस उपमहानिरीक्षक आजमगढ़ परिक्षेत्र आजमगढ़ मनोज कुमार तिवारी द्वारा लोकसभा चुनाव 2019 के दृष्टिगत अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक बलिया देवेन्द्र नाथ के कुशल पर्येवक्षण में क्षेत्राधिकारी रसड़ा के पी सिंह की मौजूदगी में प्रभारी निरीक्षक रसड़ा एवं प्रभारी स्वाट टीम/सर्विलांस टीम व प्रभारी एण्टी एक्टार्सन सेल परिक्षेत्र आजमगढ़ के द्वारा बलिया-गाजीपुर मार्ग पर थाना रसड़ा के सिधागर घाट बैरियर के पास संदिग्ध व्यक्तियों व अपराधियों की चेंकिग के दौरान गाजीपुर से गोरखपुर जा रहे मोटरसाईकिल सवार दो लोगों को आज प्रातः करीब साढ़े छह बजे अवैध मादक पदार्थ व अवैध असलहे संग धर दबोचा। पुलिस गिरफ्त में आये दोनों अभियुक्तों की जामातलाशी से अभियुक्त मनोज सिंह यादव पुत्र सुरेश यादव ग्राम भटौली थाना कोतवाली सदर जिला गाजीपुर के पिठ्ठु बैग से सफेद प्लास्टिक में 450 ग्राम नाजायज हेरोईन मादक पदार्थ व उसके कब्जे से एक तंमचा मय तीन जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया तथा दूसरे अभियुक्त गाजीपुर पीजी कालेज के छात्रसंघ अध्‍यक्ष सम्पूर्णानन्द यादव पुत्र शशिकान्त यादव ग्राम खजुहा थाना सुहवल जनपद गाजीपुर के पिठ्ठु बैग से प्लास्टिक में रखा 400 ग्राम नाजायज हेरोईन मादक पदार्थ बरामद किया गया।जब्त की गई हेरोइन की कीमत करोड़ रुपये बताई गयी है।
पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग पीजी कालेज गाजीपुर के छात्र एवं छात्र-नेता है। हम अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु साथियों के साथ मिलकर हेरोईन की तस्करी करते हैं। हम हेरोईन को गाजीपुर से गोरखपुर के रास्ते नेपाल ले जाते हैं। जिससे हमलोगों को काफी लाभ मिलता है।

पकड़े गये अभियुक्तगण मनोज सिंह यादव व सम्पूर्णा नन्द सिंह यादव के विरुद्ध थाना कोतवाली रसड़ा जनपद बलिया पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कारर्वाई की गयी।
हेरोइन तस्करों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में ज्ञानेश्वर मिश्रा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रसड़ा, उपनिरीक्षक अश्वनी पाण्डेय प्रभारी एक्टार्सन सेल परिक्षेत्रीय टीम आजमगढ़, उपनिरीक्षक बी.के. सिंह एण्टी एक्टार्सन सेल परिक्षेत्र आजमगढ़, मुख्य आरक्षी श्याम सुन्दर सिंह एण्टी एक्टार्सन सेल परिक्षेत्र आजमगढ़, उपनिरीक्षक विनीत राय प्रभारी स्वाट टीम बलिया मय टीम, उपनिरीक्षक संजय सरोज स्वाट टीम बलिया, उपनिरीक्षक राजकुमार सिंह प्रभारी सर्विलांस बलिया शामिल रहे। तस्करों की गिरफ्तारी व अवैध हेरोइन की बरामदगी पर पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा पुलिस टीम को 25000 रुपये के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।

Visits: 101

Leave a Reply