लोकसभा चुनाव ! घोषणापत्र में कांग्रेस ने किये लुभावने वादे

नई दिल्ली, 02 अप्रैल 2019। लोकसभा चुनाव 2019 के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज घोषणापत्र जारी करते हुए इसे जन-आवाज का नाम दिया है। घोषणापत्र के कवर पेज पर दर्ज है- हम निभाएंगे। राहुल गांधी ने कहा कि इस घोषणापत्र को बंद दरवाजों के पीछे से नहीं बल्कि जनता के मध्य जाकर तैयार किया है। जिस तरह कांग्रेस के चुनाव चिन्ह हाथ में पांच उंगलियां है, इसी तरह हमारे घोषणापत्र में पांच बड़ी बातों का जिक्र है। घोषणापत्र की प्रमुख बातों में हर साल 20 फीसदी गरीबों को न्याय योजना के तहत 72 हजार रुपये सालाना देने, मार्च 2020 तक 22 लाख खाली पड़े पदों को भरने, हिंसक भीड़ पर रोक लगाने हेतु लोकसभा में नया कानून लाने, युवाओं को पक्का रोजगार मिलने, जीएसटी को आसान बनाने,मनरेगा में 100 दिनों के स्थान पर 150 दिन रोजगार गारंटी देने, तीन साल तक नए कारोबारों को किसी मंजूरी की जरूरत न होने, ग्राम पंचायत में 10 लाख नौकरियां तैयार करना, जीडीपी का 6 फीसदी शिक्षा के लिए खर्च करने, किसानों के लिए अलग बजट देने, कर्ज न चुका पाएं तो आपराधिक मामला दर्ज न होने और सरकारी अस्पतालों को मजबूत करने का वादा किया गया है।

Views: 64

Leave a Reply