झटका ! शीर्ष अदालत ने हार्दिक पटेल को दिया…

नई दिल्ली,02 अप्रैल 2019। गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल अब इस बार लोकसभा चुनाव नहीं लड़ पायेंगे।
आज शीर्ष अदालत ने हार्दिक की याचिका पर जल्द सुनवाई से इनकार कर दिया जिससे हार्दिक को जोरदार झटका लगा है।
बताते चलें कि पिछले साल जुलाई में गुजरात की एक सत्र अदालत ने हार्दिक पटेल को वर्ष 2015 के मेहसाणा दंगे में दोषी करार देते हुए दो वर्ष की सजा सुनाई थी। उस फैसले के खिलाफ हार्दिक ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी कि उन्हें चुनाव लड़ने के लिए सजा से राहत दी जाये, लेकिन न्यायालय ने उनकी सजा पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था, जिसके विरुद्ध हार्दिक ने कल शीर्ष अदालत में अपील दायर कर शीघ्र सुनवाई की अपील की थी।
उल्लेखनीय है कि जन प्रतिनिधित्व कानून और शीर्ष अदालत की व्यवस्था के अनुसार दो वर्ष या इससे अधिक जेल की सजा काट रहा व्यक्ति दोषसिद्धि पर रोक लगने तक चुनाव नहीं लड़ सकता।

Views: 52

Leave a Reply