लिच्छवी एक्सप्रेस ट्रेन ! दुल्लहपुर में  ठहराव आरम्भ

गाजीपुर (उत्तर प्रदेश),03 मार्च 2019। दुल्लहपुर रेलवे स्टेशन पर लिच्छवी एक्सप्रेस ट्रेन की ठहराव की चिर प्रतिक्षित मांग कल पूरी हुई। ट्रेन के ठहराव की सूचना से उत्साहित लोगों ने भाजपा नेता अनिल पांडेय के नेतृत्व में कल सुबह लिच्छवी एक्सप्रेस के आगमन पर बैंड बाजे ,ढोल नगाड़े के साथ ट्रेन का स्वागत किया।
गौरतलब हो कि इस ट्रेन की ठहराव की मांग को लेकर 5 सितम्बर सन 2000 को दुल्लहपुर रेलवे व सड़क का ऐतिहासिक सात घंटे का चक्का जाम तत्कालीन छात्र संघ उपाध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय के नेतृत्व में हुआ था। तब से लेकर प्रत्येक वर्ष 11 नवम्बर को क्षेत्रीय जनता अनिल पांडेय के नेतृत्व में दुल्लहपुर रेलवे स्टेशन पर इस ट्रेन की ठहराव के मांग को लेकर धरना आदि प्रदर्शन करती रही। वर्ष 2014 में जिले के सांसद मनोज सिंहा के रेल राज्य मंत्री बनने के पश्चात से धरना प्रदर्शन स्थगित था।
बताते चलें कि मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी (परिचालन) ने अनिल पांडेय सदस्य पुर्वोत्तर रेलवे सलाहकार समिति को लिच्छवी एक्सप्रेस के दुल्लहपुर में ठहराव की सूचना दी। दुल्लहपुर रेलवे स्टेशन से भी यह सूचना प्रसरित हुई। अनिल पांडेय ने कहा कि भारत के यशस्वी रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने अपना एक और वादा पूरा किया, हम सभी क्षेत्रवासी सदैव उनके आभारी हैं। स्वागत कार्यक्रम के बीच ही ट्रेन आने की सूचना पर हजारों कार्यकर्ताओ के साथ ट्रेन ठहराव के प्रथम दिन हरी झंडी दिखा कर अनिल पांडेय ने रवाना किया। ट्रेन के चालक और गॉर्ड को मिठाई खिलाई गयी। इस अवसर पर युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष लाल बहादुर चौहान के नेतृत्व में हरी झंडी दिखाते ही हर हर महादेव और मनोज सिन्हा के नारे से गूंज उठा।
कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ट नेता प्रभुनाथ चौहान, पूर्व जिला पंचायत सदस्य रामबृक्ष सिंह यादव, जिला मंत्री सरोज मिश्रा, भाजयुमो जिला मंत्री मनोज यादव, मंडल उपाध्यक्ष रामप्यारे यति, व्यपार मण्डल अध्यक्ष राजेश मद्धेशिया, ग्राम प्रधान हरिओम, समशाद अंसारी, भाजयुमो सदस्य चंदन राजभर, युवा नेता अमरेश पांडेय, राममानंद जायसवाल, रविन्द्र गोंड़, पारस यादव, केरा यादव, जियावन चौहान, कमलेश चौहान, रामप्रवेश चौहान, संतोष जायसवाल, युवा नेता विशाल मद्धेशिया, अशोक यादव, बैजनाथ राम, प्रमोद यादव, धनुषधारी राम, सुरेश सिंह, स्टेशन मास्टर राजेश सुमन, विनय चौहान आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेश मद्धेशिया एवं संचालन भाजयुमो जिला मंत्री मनोज यादव ने किया।
रिपोर्ट – संजय चौबे

Views: 95

Leave a Reply