शव मिलने से फैली सनसनी, खेत में मिले संघर्ष के निशान

गाजीपुर (उत्तर प्रदेश),27 फरवरी 2019। दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के धनेशपुर गांव की सड़क के किनारे आज अलसुबह उल्टे पड़े शव को देखकर गांव में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना दुल्लहपुर थाने को दी।सूचना पर थानाध्यक्ष राजेश त्रिपाठी मौके पर पहुचकर शव को सीधा कराया। उपस्थित लोगों ने मृतक की पहचान गांव के ही हरिकेश राजभर 40 वर्ष पुत्र जयनाथ राजभर के रूप में की।जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन भी रोते बिलखते मौके पर पहुंचे,हरिकेश की पत्नी सितारा और माँ समवती देवी रो रो कर मूर्छित होती रहीं। मृतक के चेहरे पर चोट के निशान तथा कपड़ों पर घसीटने से फटने के निशान पाये गये। शव से करीब 20 मीटर की दूरी पर जौ के खेत में जहां मृतक की सायकिल पायी गयी, वहां जौ की फसल कुछ दूरी तक जमीन पर फैली पायी गयी थी और वहीं मोबाइल फोन भी मौजूद था।
मृतक के छोटे भाई रामप्रकाश राजभर ने अज्ञात हत्यारों के विरुद्ध हत्या की तहरीर दी है। परिजनों के अनुसार मृतक के दो पुत्र और दो पुत्रियां है । परिवार के लोग चार बीघा खेत पर किसानी व मेहनत मजदूरी करके जीविकोपार्जन करते हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेंज दिया। थानाध्यक्ष राजेश त्रिपाठी ने बताया कि तहरीर के आधार पर छानबीन की जा रही। शीघ्र ही हत्या के रहस्य से पर्दा उठेगा।

रिपोर्ट – संजय चौबे

Views: 112

Leave a Reply