अरुणाचल 4000 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का पीएम ने किया उद्धाटन

ईटानगर (अरुणाचल), 09 फरवरी 2019।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज आईजी पार्क में आयोजित एक भव्य समारोह में प्रदेश में 4000 करोड़ रुपए की लागत की योजनाओं का उद्घाटन कर कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं की नींव रखी।मोदी ने होल्लोंगी में ग्रीनफील्ड हवाईअड्डे की नींव रखी और लोहित जिले के तेजू में एक पुन:संयोजित :रेट्रोफिटेड: हवाई अड्डे का उद्घाटन कर प्रदेश के लिए एक नए दूरदर्शन चैनल ‘डीडी अरुण प्रभा’ का उद्घाटन किया। उन्होंने 110 मेगावाट पारे पनबिजली संयंत्र देश को समर्पित किया तो वहीं जोटे में ‘फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया’ (एफटीआईआई) के एक स्थायी परिसर की आधारशिला रखी। जनसभा में पीएम मोदी ने अपनी सरकार की लाभकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा। कहा कि महामिलावट वाले सवालों का जवाब नहीं, सिर्फ मुझे गाली देते हैं। पीएम मोदी ने कहा कि महामिलावट के साथी, दलालों, बिचौलियों के सबसे बड़े संरक्षक रहे हैं। यह लोग सपना देख रहे हैं दिल्ली में एक मजबूर सरकार बने। उनको मजबूत सरकार से दिक्कत हो रही है। मजबूत सरकार से ही देश आगे बढ़ सकता है। महामिलावट के सभी साथी जान चुके हैं कि देश के युवा, देश के गरीब, देश के किसान को अपनी आकांक्षाएं मोदी में ही दिखती हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि राज्य के चुनावों के दौरान पिछली बार यहां का दौरा किया था, तो मैंने हीरा (HIRA) – हाईवे, आईवे, रेलवे, एयरवे के बारे में बात की थी। आज जिन परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया है वह हीरा मॉडल का प्रतिबिंब हैं।इससे यहां के विकास को भरपूर सहयोग मिलेगा।

Views: 38

Leave a Reply