कुंभ 2019 ! आरम्भ हुआ विश्व का सबसे बड़ा धार्मिक और आध्यात्मिक मेला

प्रयागराज (उत्तर प्रदेश),15 जनवरी 2019। पंचतत्वों की शुद्धता हेतु सकारात्मक उर्जा से परिपूर्ण विश्व का सबसे बड़ा धार्मिक और आध्यात्मिक मेला कुंभ मकरसंक्रांति से अपने शबाब पर आ गया।पूरे मेले के दौरान 10 लाख विदेशी नागरिकों सहित भी करीब 15 करोड़ श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है। उन्चास दिनों के बाद इस मेले का समापन चार मार्च को होगा। पूर्ववर्ती समय में यह मेला मात्र 20 वर्ग किमी में ही लगता था पर पहली बार इस वर्ष यह 45 वर्ग किमी के क्षेत्र में फैला है। मेले में वृक्ष, कुंभ कैनवास, इंद्रप्रस्थ व वैदिक टेंट नामक चार टेंट सिटी बनाई गई हैं। मेले की थीम स्वच्छ कुंभ और सुरक्षित कुंभ रखी गई है।
ज्ञातव्य है कि कुम्भ को पंचतत्वों की शुद्धि का विज्ञान कहा जाता है। हिंदू दर्शन के अनुसार सृष्टि का निर्माण पंच महाभूत यथा पृथ्वी, जल, अग्नि,वायु और आकाश से हुआ है। इन्हीं पंचमहाभूतों से प्राणी के शरीर का निर्माण भी हुआ है। उत्तरायण में सूर्य के आने से कुंभ का असर इन पंच महाभूतों की शुद्धि का एक बेहतरीन अवसर होता है । देश में चार स्थानों प्रयागराज, हरिद्वार, उज्जैन और नासिक में कुम्भ का आयोजन होता है। इनमें प्रत्येक स्थान पर 12वें साल कुंभ का आयोजन होता है। प्रयागराज में वर्ष 2013 में पिछला कुंभ लगा था और इस बार का सारा आयोजन अर्धकुंभ हेतु किया गया है।आगामी पूर्ण कुंभ यहां वर्ष 2025 में आयोजित होगा।
पौराणिक कथाओं के अनुसार देव दानवों के मध्य हुए समुद्र मंथन में निकला था अमृत कलश, जिसके लिए देव व दानवों के बीच अमृत कलश को लेकर हुई छिनाछपटी में अमृत की कुछ बूंदें धरती की नदियों गंगा, शिप्रा और गोदावरी में जहां गिरी थी, वहां कुम्भ का आयोजन होता है। गुप्तकालीन इतिहास में चीनी यात्री ने भी कुंभ पर लिखा है कि राजा हर्षवर्धन ने प्रयाग में अपना सबकुछ दान कर दिया था। किताब में उन्होंने कहा है कि वह 617 से 647 ईसवीं तक भारत में रहे थे। विदेशियों, आगंतुकों, सैलानियों व भारी संख्या में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु सरकार ने यहां 2 इंटीग्रेटेड कंट्रोल कमांड सेंटर बनाये हैं, जो ट्रैफिक को नियंत्रित करने का काम करेंगे। इसके साथ ही 4 पुलिस लाइन समेत 40 पुलिस थाना, 3 महिला थाना, 62 पुलिस पोस्ट बनाई गई हैं। लोगों के सहयोग व सुरक्षा हेतु कुम्भ मेला क्षेत्र में पुलिस थाना / चौकी, क्षेत्रीय थाना प्रभारी,उनके मोबाइल नंबर व थाना मार्ग विवरण निम्न प्रकार है —
महामना मालवीय पार्क शिवशंकर महादेवन 7839871402
सरस्वती घाट राघवेन्द्र सिंह 7839871404
महात्मा गांधी मार्ग अंजनी कुमार मिश्र 7839871405
कोतवाली अंजनी कुमार राय 7839871412
परेड उमेश प्रताप सिंह 7839871413
अलोपी बाग अशोक कुमार 7839871415
संगम दीपक कुमार पाण्डेय 7839871416
महिला थाना संगम रश्मि सिंह 7839871496
जल पुलिस संगम कड़ेदीन यादव 7839871490
अक्षयवट धर्मेन्द्र प्रताप सिंह 7839871418
महावीर जी लक्ष्मण पर्वत 7839871419
लाल बहादुर शास्त्री सेतु नागेन्द्र कुमार नागर 7839871424
खाक चौक राकेश कुमार सिंह 7839871426
नागवासुकी तरूण कुमार पाण्डेय 7839871428
भारद्वाज प्रमोद कुमार राय 7839871429
गंगेश्वर महादेव रामपाल सिंह 7839871431
नारायणी आश्रम श्रीधर पाण्डेय 7839871435
उत्तरी झूँसी अनूप कुमार 7839871436
रामजानकी अरविन्द कुमार 7839871438
महामण्डलेश्वर नगर कुवंर बहादुर सिंह 7939871439
अन्न क्षेत्र मिथलेश राय 7839871441
आचार्य नगर गंगा प्रसाद यादव 7839871443
रोडवेज झूँसी संजय यती 7839871445
जी.टी. झूँसी जय शंकर सिंह 7839871447
कल्पवासी इंद्र देव 8739871450
कोतवाली झूँसी चन्द्रभान सिहं चैहान 7839871454
अखाड़ा श्री भास्कर मिश्रा 7839871455
गंगा प्रसार क्षेत्र जगदम्बा सिंह 7839871456
लोवर संगम जल पुलिस झूसी बालेश्वर यादव 7839871491
महिला थाना झूँसी रंजना तिवारी 7839871497
छतनाग राजेश कुमार यादव 7839871458
दक्षिणी झूँसी इन्द्रेश कुमार यादव 7839871459
नागेश्वर महादेव सुरेन्द्र कुमार राही 7839871461
मुखर्जी सेतु अशोक कुमार पाण्डेय 7839871462
सच्चाबाबा जल पुलिस अरैल डा0 राजेन्द्र प्रसाद मिश्र 7839871492
कोतवाली अरैल बृजेश कुमार यादव 7839871463
महिला थाना अरैल अवध राजपूत 7839871498
सोमेश्वर महादेव दिनेश कुमार सिंह 7839871464
संस्कृत ग्राम अनूप सिंह 7839871465
वैदिक टेन्ट सिटी प्रमोद कुमार यादव 7839871466।

Views: 63

Leave a Reply