योग ! बढ़ाता है रोग प्रतिरोधक क्षमता- कोविंद

मुम्बई (महाराष्ट्र),28 दिसम्बर 2018। योग इंस्टीट्यूट के शताब्दी समारोह के मुख्य संबोधन में आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि योग सभी का है और सभी को जोड़ता है। कहा “झूठी धारणा निर्मित की जा रही है और फैलायी जा रही है कि योग कुछ लोगों या एक विशेष समुदाय का है। लेकिन यह सच्चाई नहीं है। योग शरीर, मस्तिष्क और आत्मा को स्वस्थ बनाने का एक तरीका है और यह सभी को जोड़ता है।” उन्होंने कहा कि सुबह की सैर के लिए जाना भी योग का एक हिस्सा है और ऐसा नियमित रूप से करने से यह न केवल बीमारी से बचाता है बल्कि यह व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ाता है। उन्होंने योग को पूरे विश्व में लोकप्रिय बनाकर बड़ी संख्या में लोगों को स्वस्थ रखकर योग इंस्टीट्यूट की ओर से किये गए योगदान की प्रशंसा की।
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अपने संबोधन में कहा कि योग में व्यक्ति और प्रकृति के बीच मतभेदों को मिटाने और आधुनिक दिनचर्या से उत्पन्न समस्याओं से लड़ने की शक्ति है। इंस्टीट्यूट के निदेशक डा. हंसा जे योगेंद्र ने बताया कि द योग इंस्टीट्यूट की स्थापना 1918 में हुई थी। संस्थान समाज के प्रत्येक वर्ग में योग को लोकप्रिय बनाने हेतु प्रयासरत है। शताब्दी समारोह में वर्ष भर के कार्यक्रमों की शुरूआत गत दिसम्बर में उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू द्वारा की गई थी और इस वर्ष के शुरू में द योग इंस्टीट्यूट को योग को प्रोत्साहित करने और उसके विकास में उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार के लिए चुना गया था।
इस समारोह में महाराष्ट्र के राज्यपाल सी विद्यासागर राव, केंद्रीय आयुष मंत्री श्रीपद नाइक और आध्यात्मिक नेता स्वामी चिदानंद सहित काफी संख्या मे गणमान्य व्यक्ति शामिल रहे।

Visits: 17

Leave a Reply