हुवावे ! स्थापित करेगी स्कील सेंटर

गाजीपुर (उत्तर प्रदेश),25 दिसम्बर 2018। तकनीकी क्षेत्र की प्रसिद्ध तथा महत्वपूर्ण कम्पनी हुवावे गाजीपुर मे करोड़ों रुपये की लागत से स्कील सेंटर स्थापित करेगी। इस बात की जानकारी आज रेल व संचार राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने हुवावे कम्पनी प्रमुख भावना जी के साथ अपनी वार्ता में आज ओपियम फैक्ट्री के अतिथि गृह मे कही। उन्होंने कहा कि हुवावे कम्पनी गाजीपुर मे इससे पहले भी कार्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के अंतर्गत गाजीपुर मे शौचालयों के निर्माण व ई एजुकेशन से सम्बंधित कार्य कर रही है। वह यहाँ के युवाओं के कौशल विकास में सहयोग के लिए एक बडा स्कील सेंटर बनाने जा रही है।
वार्ता के दौरान हुवावे प्रमुख मिस भावना ने बताया कि सी एस आर प्रोग्राम के अंतर्गत गाजीपुर मे हमारी कम्पनी पिछले तीन वर्षों से काम कर रही है।जिसमे स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत हमने गाजीपुर के लगभग 70 स्कूलों में शौचालय निर्माण तथा काफी विद्यालयों में ई एजुकेशन के तहत कम्प्यूटर उपलब्ध कराया है तथा इसी क्रम मे कार्य को बढाते हुए हम एक करोड़ रुपये की लागत से गाजीपुर मे अपनी सहायक एन जी ओ पार्टनर प्लान इंडिया के द्वारा स्कील सेंटर खोलने जा रहे है। इसमें सर्वेक्षण कराकर मोबाइल व टेलिकॉम के क्षेत्र मे सेंटर की स्थापना करेंगे। इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री ओमप्रकाश राय व मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा,शैलेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट – शशिकांत शर्मा

Visits: 78

Leave a Reply