रोजगार मेला ! कल मुख्यमंत्री करेंगे उद्घाटन

गाजीपुर (उत्तर प्रदेश),21 दिसम्बर 2018। जनपद के युवकों व युवतियों हेतु रोजगार के असीम सम्भावना व भविष्य निर्माण के मद्देनजर जिले के सांसद व रेल व संचार राज्य मंत्री मनोज सिन्हा के प्रयास से कौशल विकास मंत्रालय द्वारा कल 22 दिसम्बर से शुरू हो रहे तीन दिवसीय रोजगार मेले का उद्घाटन कल दोपहर 12 बजे स्वामी सहजानन्द स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्रांगण मे प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी करेंगे। इस उद्घाटन कार्यक्रम की अध्यक्षता गाजीपुर के सांसद व केन्द्रीय संचार राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार व रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा जी करेंगे।
इस रोजगार मेले मे पावर, रिटेल, टेलीकॉम, बैंकिंग व फाइनेंस, आईटी- आईटीएस, सिक्योरिटी, टूरिज्म एंड हास्पैलिटीज, लाजिस्टिक्स, डोमेस्टिक वर्कर्स, इलैक्ट्रॉनिक, आटोमोटिव, हेल्थकेयर आदि क्षेत्रों में नौकरी के अवसर प्रदान किये जायेंगे। इसमे देश की प्रतिष्ठित लगभग 50 कम्पनियों द्वारा भाग लेकर कक्षा 8 से लगायत उच्च शैक्षणिक व तकनीकी योग्यता के बेरोजगार लोगों को रोजगार देने का प्रयास मनोज सिन्हा के संकल्पित योगदान द्वारा संभव किया जा रहा है। नौकरी के इच्छुक अभ्यर्थियों को अपने सभी शैक्षणिक व तकनीकी योग्यताओं, पासपोर्ट साइज फोटो, आई डी (आधार/ड्राईविंग लाइसेंस आदि)व बायो डाटा की तीन तीन प्रतियां लाना आवश्यक है।
रिपोर्ट – शशिकांत शर्मा

Visits: 118

Leave a Reply