रोजगार मेला ! सीएम ने किया उद्घाटन, मिलेगा हजारों युवाओं को रोजगार

गाजीपुर(उत्तर प्रदेश),22 दिसम्बर 2018।कौशल विकास मंत्रालय द्वारा 22 दिसम्बर से शुरू हुए तीन दिवसीय रोजगार मेले का उद्घाटन आज दोपहर में स्वामी सहजानन्द स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाजीपुर के प्रांगण में सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिले के सांसद व केन्द्रीय संचार राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार व रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने किया।

उल्लेखनीय है कि जिले के आरटीआई मैदान में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के २९ दिसम्बर के आगमन की तैयारियों का जायजा लेने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गाजीपुर पहुंचे और विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए। पुलिस लाईन ग्राउंड स्थिति हैलिपैड पर गार्ड आफ आनर के बाद पुलिस लाइन में अधिकारियों संग बैठक की और फिर आरटीआई ग्राउंड का निरीक्षण किया। इसके बाद वे रोजगार मेले में पहुंचे। रोजगार मेले में अपने संबोधन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहाकि ६० करोड़ युवाओं को रोजगार मुहैया कराना केन्द्र सरकार की प्राथमिकता है। इसके लिए मोदी सरकार ने कई तरह की योजनायें आरम्भ की है। युवाओं को सरकारी नौकरी देने के लिए भी केन्द्र और यूपी सरकार लगातार भर्त्तियां कर रही है। इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने आज पुलिस लाइन में बैठक के बाद आरटीआई कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया।
रोजगार मेले में जिले के सभी क्षेत्रों के साथ ही साथ अन्य जनपदों से भी भारी संख्या में बेरोजगार युवक आ गये जिससे व्यवस्था चरमराने लगी, जिसका फायदा उठाकर कुछ उपद्रवियोंने अव्यवस्था उत्पन्न करने की भी कोशिश की। रोजगार मेले में पावर, रिटेल, टेलीकॉम, बैंकिंग, फाइनेंस, आईटी, आईटीएस, सिक्योरिटी, टूरिज्म एंड हास्पैलिटीज, लाजिस्टिक्स, डोमेस्टिक वर्कर्स, इलेक्ट्रॉनिक, ऑटोमोटिव, हेल्थकेयर आदि क्षेत्रों की देश की 50 से अधिक नामी गिरामी कंपनियां नौकरी देने के लिए मौजूद रहीं।
रोजगार मेले से निकलकर मुख्यमंत्री विकास भवन पहुंचे और अधिकारियों संग विकास कार्यों की समीक्षा की। इसके बाद योगी आदित्यनाथ ने कासिमाबाद के महमूदपुर गांव पहुंचकर पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के निर्माण कार्यों की भी जानकारी ली। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर मुख्यमंत्र ने कहा कि 24 माह के अंदर हर हाल देश को समर्पित होगा। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पूर्वी उत्तर प्रदेश के रीढ़ की हड्डी बनेगा। बताया कि आठ फेज में बन रहे एक्सप्रेस-वे का कार्य तेजगति से हो रहा है। इसके बनने से बेरोजगारों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। कार्य तेज गति से हो रहा है, इससे उम्मीद है कि हम कार्य समय से पूर्ण कर लेंगे। समारोह स्थल पर उ प्र सरकार के मंत्री अनिल राजभर, उपेंद्र तिवारी,विधान परिषद सदस्य डा केदारनाथ सिंह,विशाल सिंह चंचल,भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह,कौशलैन्द्र सिंह,प्रभुनाथ चौहान, कृष्ण बिहारी राय, नगरपालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल, जिला महामंत्री ओमप्रकाश राय, रामनरेश कुशवाहा,सूनिल सिंह,परिक्षित सिंह,जितेन्द्र नाथ पांडेय, विनोद अग्रवाल, नरेन्द्र सिंह,अच्छे लाल गुप्ता, राजेश भारद्वाज, सुमित तिवारी,पप्पू सिंह,जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा, कार्तिक गुप्ता सहित काफी लोग तथा उपस्थित रहे।

Visits: 123

Leave a Reply