आरक्षण ! मराठा को 16 प्रतिशत आरक्षण का बिल विधानसभा से पास

मुम्बई (महाराष्ट्र),29 नवम्बर 2018। महाराष्ट्र की देवेंद्र फडणवीस सरकार ने आज मराठा समुदाय को आरक्षण देने के लिए कदम बढ़ाते हुए् विधानसभा में सर्वसम्मति से मराठा आरक्षण बिल पास कर दिया। वैधानिक मंजूरी मिलने के लिए अब यह बिल विधान परिषद में भेजा जाएगा। वहां से मंजूरी के बाद मराठा समुदाय को 16 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा।
उल्लेखनीय है कि अभी महाराष्ट्र में 52 फीसदी आरक्षण है जो इसे जोड़कर 68 फीसदी हो जाएगा। बिल पर विचार के लिए राजस्व मंत्री चंद्रकांत पाटिल की अध्यक्षता वाली राज्य मंत्रिमंडल की उप समिति की बैठक बुधवार शाम को हुई थी। शैक्षणिक और सामाजिक आधार पर पिछड़े मराठा समाज को यह आरक्षण सोशली एंड एजुकेशनली बैकवर्ड क्लास के अन्तर्गत मिलेगा।

Views: 53

Leave a Reply