महापंचायत ! मां विंध्यवासिनी धाम में सम्पन्न हुई ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की महापंचायत

मिर्जापुर (उत्तर प्रदेश),26 नवम्बर 2018। मां विंध्यवासिनी के आशीष की ऊर्जा एवं शक्ति पाने के इरादे से ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश ने 15वें वर्ष भी विंध्य-दरबार के गोयनका धर्मशाला में अपनी प्रांतीय कार्यसमिति की बैठक रविवार को आयोजित की। इसमें प्रदेश के हर जिले के प्रतिनिधियों ने हाजिरी लगाकर संगठन को पूरी ताकत से आगे बढ़ाने का शुभ-संकल्प लिया।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश अध्यक्ष सौरभ कुमार ने कहा कि ग्रामीण पत्रकारों के समक्ष बदलते युग की जो चुनौतियां हैं, उसका मुकाबला समाज के साथ कदमताल और व्यापक सहभागिता से ही होगा । उन्होंने संगठन को मजबूत करने के फार्मूले के बड़े व्यवहारिक टिप्स दिए तथा कहा कि इससे सिर्फ लेखनी की जय-जयकार ही नहीं होगी बल्कि ग्राम्य-समाज की अपेक्षाएं भी पूर्ण होंगी।

बैठक में मंथन का भी दौर चला जिसमें कई आवश्यक निर्णय लिए गये। इसी क्रम में प्रयागराज के जिलाध्यक्ष अयोध्या प्रसाद केशरवानी के संयोजकत्व में प्रयागराज की पावन धरा पर आगामी सात फरवरी को कुम्भ मेले में प्रान्तीय सम्मेलन कराने की घोषणा की गयी,तदोपरान्त प्रदेशाध्यक्ष सौरभ कुमार ने ग्रापए के संगठन को राष्ट्रीय स्तर पर विस्तारित करने की जिम्मेदारी के क्रम में चंदौली के जिलाध्यक्ष तारकेश्वर सिंह को बिहार का संयोजक मनोनीत किया। इसी क्रम में मध्य प्रदेश राज्य को जोड़ने की जिम्मेदारी उमाशंकर पांडेय व उनके सहयोगियों को सौंपी गई।

इस प्रस्ताव का बैठक में उपस्थित जिलाध्यक्षों, प्रदेश पदाधिकारियों व प्रान्तीय सदस्यों ने ध्वनिमत से समर्थन किया। संगठन को गतिशील बनाने की कमान प्रदेश संगठनमंत्री महेंद्र सिंह सम्हाले थे । उन्होंने स्पष्ट किया कि संगठन के शिथिल अंगों को काटकर अलग नहीं किया जाएगा बल्कि उनमें सक्रियता पैदा कर रक्त-प्रवाह तेज किया जाएगा। बैठक में मिर्जापुर की ओर से सलिल पांडेय, प्रभात मिश्र, शशि गुप्ता, अशोक मिश्र, संजय दुबे, नीतीश पाठक, रामलाल साहनी, राजेन्द्र मिश्र, देवेंद्र उपाध्याय, रिंकू सहित विभिन्न जिलों के प्रतिनिधियों के उद्बोधन से लेकर सक्रिय उपस्थिति तक का योगदान रहा । प्रांतीय पदाधिकारियों में उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, महामंत्री के जी गुप्ता एवं राजेन्द्र सोनी, मंत्री प्रफुल्ल चंद उपाध्याय, उमाशंकर चौधरी, अयोध्या प्रसाद केसरवानी,बी बी उपाध्याय आदि ने भी संगठन के उत्थान पर अपनी अपनी राय दी ।
संगठन के मिर्जापुर जिलाध्यक्ष व उनके सहयोगियों द्वारा अतिथियों को सम्मानित किया गया। अन्त में , सात फरवरी को प्रयागराज के माघ में आयोजित प्रान्तीय सम्मेलन में एक बार फिर मधुर मिलन की कामना के साथ हर्षोल्लासपूर्ण वातावरण में बैठक सम्पन्न हुई। आभार ज्ञापन मिर्जापुर के जिलाध्यक्ष गौरीशंकर सिंह द्वारा किया गया।

Visits: 107

Leave a Reply