जनसंवाद कार्यक्रम ! रेल राज्य मंत्री ने बतायी सरकार की उपलब्धियां

गाजीपुर (उत्तर प्रदेश),26 नवम्बर 2018। सादात क्षेत्र पंचायत के गदाईपुर में कल रविवार को जनसंवाद कार्यक्रम में रेल राज्यमंत्री एवं संचार राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मनोज सिन्हा ने जनता की समस्याओं की सुनवाई करते हुए भाजपा सरकार के विकास कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार जनता के हर सुख-दुःख में सहभागी बन रहीहै। देश में बगैर किसी भेदभाव के विकास कार्य हो रहा है। रेल राज्यमंत्री ने शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, सड़क आदि के क्षेत्र में कराए जा रहे विकास कार्यों का विस्तार पूर्वक जिक्र किया। उन्होंने कहा कि आप लोग ईमानदारी पूर्वक इस बात का मूल्यांकन करे कि 2019 में आपको कैसा गाजीपुर और भारत चाहिए। वास्तव में देश के अंदर भाजपा सरकार विकास कार्य कराया है तो आप सभी भाजपा से जुड़ें। कहा कि आपके सहयोग से भाजपा शीर्ष पर पहुंची जिससे विपक्षी सभी दल भाजपा से घबराकर एकजुट होकर सत्ता में आने से रोकना चाहती हैं, लेकिन वह अपने मंसूबों में सफल नहीं हो पाएंगे। वह पाक घुसपैठियों और चीनी सौनिकों से आये दिन हो रहे टकराव का जिक्र करते हुए कहा मोदी सरकार के प्रोत्साहन के बल पर हमारे देश के वीर सैनिक दुश्मनों के दांत खट्टे कर रहे हैं। देश की अर्थ व्यवस्था पहले से सुधरने का परिणाम है कि नौवें से उठकर भारत आज छठें स्थान पर पहुंच गया है। उन्होंने 30 नवम्बर को जिला मुख्यालय पर होने वाले उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य के कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की।
इससे पूर्व शादियाबाद के टंडवा टप्पा में केंद्रीय रेल राज्यमंत्री एवं संचार मंत्री स्वतंत्र प्रभार (भारत सरकार) मनोज सिन्हा जी ने लोगों से जन संवाद स्थापित किया और भाजपा के नीतियों को एवं उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों को विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
मनोज सिन्हा ने कहा भाजपा हर वर्ग समाज के लोगों के लिए काम करती हैं किसी समुदाय या किसी परिवार के लिए काम नहीं करती।पार्टी पूरी तरह से पंडित दीनदयाल के आदर्शों को पूरा करते हुए देश के हर उस गरीब परिवार तक पहुंची है जहां तक अब तक कोई सरकार नहीं पहुंची थी। चाहे जनधन हो या उज्जवला हो या आयुष्मान भारत यह सारी योजनाएं गरीबों के जीवन में बहुत परिवर्तन किया है। प्रधानमंत्री का एक ही सपना है 2022 तक सबका अपना घर हो, जिस पर बहुत तेजी से कार्य हो रहा है और आने वाले समय में कोई भी बेघर नहीं रहेगा। मैंने लोकसभा क्षेत्र की तो हर क्षेत्र में कार्य करने का प्रयास किया जिससे गाजीपुर का नाम देश के पटल पर लोग जान सकें। चाहे रोड हो, रेलवे हो, मेडिकल का क्षेत्र या खेल का क्षेत्र हो सबकी पहल की। सब क्षेत्र में कार्य हो रहे है, आपके समीप स्थित दुल्लहपुर स्टेशन का भी स्वरूप बदला है, आने वाले दिनों में आपका क्षेत्र रोजगार देने वाला क्षेत्र होगा। यहां जल्द ही रेल वैगन टावर की फैक्ट्री का कार्य प्रारंभ होगा। भाजपा साफ नीयत सही विकास कर रही है और 2019 में आपके सहयोग की अपेक्षा करती है।
कार्यक्रम में संदीप सिंह सोनू, जिलाध्यक्ष भानू प्रताप सिंह, जिला मंत्री विपिन सिंह, काशी प्रान्त के उपाध्यक्ष कृष्ण बिहारी राय, सच्चिदानंद सिंह, शिवानंद सिंह मुन्ना, अनिल पाण्डेय, फैय्याज अहमद,रघुवंश सिंह पप्पू, रामाश्रय मिश्र, सुनील सिंह, मुराहू राजभर, जितेंद्र नाथ पाण्डेय, श्यामराज तिवारी, सुनील सिंह, रामहित राम, लाल बहादुर चौहान, मनोज यादव, रविंद्र गौड़, विनोद चौहान, सरवन सिंह, पारस यादव, फुलझरी देवी, मनोज चौहान सहित काफी संख्या में क्षेत्रीय जन उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – शशिकांत शर्मा

Visits: 69

Leave a Reply