अयोध्या ! अभेद्य किले में तब्दील,कल पहुंचे उद्धव ठाकरे, विश्व हिन्दू परिषद की धर्म सभा आज

अयोध्या (उत्तर प्रदेश),25 नवंबर 2018। बढ़ती ठंड के बीच विहिप के धर्म सभा के आयोजन से धार्मिक नगरी अयोध्या में राजनीतिक गर्मी बढ़ गयी है। विश्व हिन्दू परिषद की धर्म सभा से एक दिन पूर्व ही अयोध्या को सुरक्षाबलों ने अभेद्य किले में तब्दील कर दिया । बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती के साथ ही साथ निगरानी के लिए ड्रोन कैमरे लगाए गए हैं। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार एक अपर पुलिस महानिदेशक, एक पुलिस उप-महानिरीक्षक, तीन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, 10 अपर पुलिस अधीक्षक, 21 पुलिस उपाधीक्षक, 160 इंस्पेक्टर, 700 कांस्टेबल, 42 कंपनी पीएसी, पांच कंपनी आरएएफ, एटीएस कमांडो और ड्रोन तैनात किए गए हैं। अयोध्या के मेयर रिषीकेश उपाध्याय ने बताया कि पुलिस और जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए हैं। कहा कि धर्म सभा के मद्देनजर 13 जगहों पर पार्किंग की व्यवस्था की गयी है।
धर्म सभा के आयोजकों का दावा है कि भगवान राम के तीन लाख से अधिक भक्तों के इस सभा में आने की उम्मीद है। विहिप के मीडिया प्रभारी अंबुज ओझा ने बताया कि अब समय आ गया है कि जहां इस समय राम लला विराजमान हैं, वहां मंदिर निर्माण हो और अयोध्या की सांस्कृतिक सीमा के भीतर कोई मस्जिद भी नहीं होनी चाहिए। विहिप के प्रांत संगठन मंत्री (अवध) भोलेन्द्र ने एक बयान में कहा कि राम मंदिर निर्माण के लिए यह अंतिम धर्म सभा होगी। इसके बाद कोई धर्म सभा नहीं होगी और मंदिर निर्माण शुरू होगा। गौरतलब है कि राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद मामला उच्चतम न्यायालय में लंबित है।
इससे पूर्व शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे दो दिवसीय यात्रा पर कल शनिवार को अपने बेटे आदित्य और पत्नी लक्ष्मी के साथ लक्ष्मण किला पहुंचे।

उद्धव ठाकरे ने कहा कि हर हिन्दू चाहता है कि राम मंदिर बने। सरकार अध्यादेश लाए या कानून बनाए। लक्ष्मण किला पहुंचकर उन्होंने राम मंदिर निर्माण की तारीख की मांग की । कहाकि मैं राम लला के दर्शन करने आया हूं राजनीति करने नहीं। मैं सोए हुए कुंभकर्ण को जगाने आया हूं।
उद्धव ठाकरे ने राम मंदिर निर्माण में विलंब को लेकर केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ”श्रीराम जन्मभूमि में श्रीराम का मंदिर होना ही चाहिए। ‘
उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार से सवाल पूछा कि बहुमत की सरकार है तो मंदिर बनाने में देर क्यों हो रही है।अध्यादेश लाना चाहते हैं लाइये, कानून बनाना चाहते हैं, कानून बनाइये। शिवसेना उसका पूरा समर्थन करेगी। बता दें कि उद्धव ठाकरे के अयोध्या पहुंचने से प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं।

Visits: 78

Leave a Reply