बधाई ! विश्व महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप में मैरी कॉम बनी विश्व विजेता

नई दिल्ली, 24 नवम्बर 2018। छह बार विश्वचैंपियन बनने वाली दुनिया की पहली महिला बॉक्सर बन देश की स्टार बॉक्सर मेरीकॉम ने एक नया इतिहास रच दिया है।देश की मेजबानी में यहां के केडी जाधव इनडोर स्टेडियम में आयोजित 10वीं आईबा विश्व महिला मुक्केबाजी चैम्पिनयशिप में 48 किलोग्राम भार वर्ग के फाइनल में देश की बेहतरीन बाक्सर एमसी मैरीकॉम ने युक्रेन की हेमा ओखोता को 5-0 से मात देकर छठवीं बार विश्वचैंपियन खिताब जीत लिया है।

ज्ञातव्य है कि मैरीकॉम ने आठ वर्ष पूर्व विश्‍व चैपियनशिप में स्वर्ण पदक पर कब्जा कर देश का नाम रोशन किया था। उन्होंने साल 2012 में ओलंपिक ब्रॉन्ज मेडल जीतनेवाली वह इकलौती भारतीय महिला बॉक्सर हैं। उन्होंने 2014 एशियन गेम्स में भी गोल्ड जीता था। इसके बाद 2018 कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड जीतने के साथ ही उन्होंने इस टूर्नामेंट में गोल्ड जीतने वाली पहली भारतीय महिला बॉक्सर बनने का कीर्तिमान अपने नाम किया था।
वर्ष 2016 में मैरी कॉम को राष्ट्रपति ने राज्य सभा का सदस्य मनोनीत किया था, फिर मार्च 2017 में मिनिस्ट्री ऑफ यूथ अफेयर्स और स्पोर्ट्स ने मैरी कॉम को अखिल कुमार के साथ बॉक्सिंग के नेशनल ऑब्जर्वर बनाया गया था।
छह बार विश्वचैंपियन बनने वाली विश्व की वह पहली महिला बॉक्सर हैं। मैरीकॉम को इस जीत कसे पूरा देश खुशियां मना रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, ये भारतीय खेलों के लिए गर्व का पल है। मैरीकॉम को महिला विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने पर बधाई। उन्होंने जिस तरह कठिन परिश्रम करके विश्व स्तरीय स्पर्धाओं में जो उत्कृष्टता हासिल की है वो प्रेरणादायक है। उनकी जीत विशिष्ट है।

Visits: 65

Leave a Reply