ट्रायल सफल ! दिसंबर से दौड़ेगी इंजनलेस टी-18 ट्रेन

नई दिल्ली, 22 जनवरी 2018। चेन्नई की इंटीग्रल कोच फैक्टरी में तैयार मेक इन इंडिया के तहत बनी पहली आधुनिक ट्रेन टी-18 अगले माह से पटरी पर दौड़ने लगेगी। रेलवे सूत्रों का कहना है कि टी-18 का परिचालन 15 दिसंबर से आरम्भ हो जायेगा। इस ट्रेन का पहला ट्रायल मुरादाबाद-बरेली सेक्शन पर किया गया जिसमें बिना इंजन के दौड़ने वाली टी-18 ने 90-120 किमी प्रति घंटे की स्पीड आसानी से पूर्ण कर ली।

सूत्रों का कहना है कि पहले, टी-18 को 160 किमी प्रति घंटा की गति से चलाया जाएगा और इस ट्रायल के सफल होने के बाद उसे 160-200 किमी प्रति घंटा से चलाने का ट्रायल किया जायेगा।
सूत्रों के अनुसार टी-18 ट्रेन शताब्दी एक्सप्रेस की जगह लेगी और दिल्ली से भोपाल रूट पर 160 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चलेगी।
सूत्रों ने मुताबिक, टी-18 का किराया शताब्दी एक्सप्रेस से ज्यादा होगा और स्टॉपेज कम होने के कारण ही ट्रेन कम समय में अधिक दूरी तय करेगी।

Visits: 116

Leave a Reply