उद्घाटन ! देश की पहली कंटेनर कार्गो सेवा आरम्भ, पीएम ने रामनगर-हल्दिया जलमार्ग का किया उद्घाटन

वाराणसी(उत्तर प्रदेश),12 नवम्बर 2018।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सोमवार को अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी में लगभग 2500 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण कर जनता को विकास की नयी सौगात दी। पीएम मोदी सबसे पहले रामनगर बंदरगाह पहुंचकर देश के पहले मल्टी मॉडल टर्मिनल का उद्घाटन किया। विश्व बैंक के वित्तीय तथा तकनीकी सहयोग से 5369.18 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से बनने वाले इस टर्मिनल के जरिये 1500 से 2000 टन के बड़े जहाजों की भी आवाजाही हो सकेगी । जल मार्ग विकास परियोजना के तहत हल्दिया वाराणसी और कोलकाता को जल रास्ते से जोड़ने के लिए फेज वन का कार्य पूर्ण होने पर प्रधानमंत्री ने हरी झंडी दिखाकर परियोजना की शुरुआत की।

  यह मल्टीमॉडल टर्मिनल देश का पहला नदी पर बनने वाला टर्मिनल है, जो 33 हेक्टयर में करीब 206.84 करोड़ों रुपए की लागत से बन रहा है। साथ ही वह गंगा की सफाई से जुड़ी विभिन्न परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया। पीएम मोदी के साथ आज सीएम योगी और राज्यपाल राम नाईक सहित  केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री डॉ सत्यपाल सिंह,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र नाथ पाण्डेय, नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना, मछलीशहर के सांसद राम चरित्र निषाद, राज्यमंत्री डॉ नीलकंठ तिवारी आदि मौजूद रहेे। इसके उपरांत पीएम बाबतपुर से वाजिदपुर पहुंच कर जनसभा को संबोधित कर पीएम मोदी ने आज कुल 10 परियोजनाओं का लोकार्पण और 7 परियोजनाओं का शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रीय 812.59 करोड़ की लागत से बनने वाले राजमार्ग-56 के बाबतपुर से वाराणसी तक चार लेन चौड़ीकरण के कार्य, वाराणसी रिंग रोड फेज-1 (759.36 करोड़), आईडब्ल्यूटी मल्टी मॉडल टर्मिनल का निर्माण (208 करोड़) , सीवरेज ट्रीटमेन्ट प्लांट (186.48 करोड़) समेत विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण तथा मोदी 'इंटरसेप्शन डाइवर्जन ऑफ ड्रेन एंड ट्रीटमेंट वर्क एट रामनगर-वाराणसी', किला कटरिया मार्ग पर आईआरक्यूपी का कार्य, पूर्व राष्ट्रीय मार्ग संख्या-7 पड़ाव रामनगर (टेगरा मोड़) मार्ग पर आईआरक्यूपी का कार्य, लहरतारा-काशी हिन्दू विश्वविद्यालय मार्ग पर उपरिगामी फुटपाथ का निर्माण, वाराणसी में हेलीपोर्ट का निर्माण, ड्राइवर प्रशिक्षण केन्द्र की स्थापना कार्य आदि परियोजनाओं का शिलान्यास कर नया कीर्तिमान स्थापित किया।

Views: 93

Leave a Reply