कामयाबी ! कारतूस सप्लायर चढ़ा दिल्ली पुलिस के राडार पर 

नई दिल्ली, 12 नवम्बर 2018। छत्तीसगढ़ में आज सम्पन्न पहले चरण के विधानसभा चुनाव से पहले सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच कई मुठभेड़ हुईं। इसी दरम्यान दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने नक्सलियों को कारतूस सप्लाई करनेवाले शख्स को अपनी गिरफ्त में ले लिया। गिरफ्तार नक्सली 48 वर्षीय अजित रे 1992 से नक्सली कमांडरों के लिए कारतूस सप्लाई करता था। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बीते शुक्रवार को उसे मय कारतूस गिरफ्तार किया था।
ज्ञातव्य है कि जुलाई में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने रामकृष्ण सिंह को गिरफ्तार किया था और उसके पास से 407 कारतूस बरामद किए थे और फिर गत 13 अक्टुबर को संजय सिंह को 22 कारतूस के साथ गिरफ्तार किया था । दोनों अपराधियों ने पूछताछ में बताया था कि अजित रे नक्सलियों को कारतूस सप्लाई करता है। स्पेशल सेल के मुताबिक अजित रे 1992 से नक्सलियों के जूड़ा था। वह शुरूआती दौर में लोकल कमांडर संतोष अन्ना के साथ जूड़ा और फिर नक्सली अजित रे नक्सली कमांडर साई नाथ से जुड़ गया था। अप्रैल में सुरक्षाबलों ने एक मुठभेड़ में 40 नक्सलियों को मार गिराया था जिसमें नक्सली कमांडर साई नाथ भी मारा गया था।

Views: 72

Leave a Reply