नक्सली हमला ! मीडिया कर्मी सहित पुलिस के दो जवान शहीद

दंतेवाड़ा (छत्तीसगढ़),30 अक्टुबर 2018। जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में आज
छत्तीसगढ़ पुलिस के उपनिरीक्षक रूद्र प्रताप सिंह एवं सहायक आरक्षक मंगलु शहीद हो गए तथा दिल्ली दूरदर्शन के कैमरामैन अच्युतानंद साहू की मृत्य हो गई। वहीं दो पुलिसकर्मी आरक्षक विष्णु नेताम और सहायक आरक्षक राकेश कौशल घायल हो गए जबकि दूरदर्शन के दो अन्य मीडियाकर्मी सुरक्षित हैं। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के अनुसार आज अरनपुर थाना क्षेत्र के नीलावाया गांव के लिए पुलिस दल मोटरसाइकिल से चला था। दूरदर्शन के मीडिया कर्मियों का एक दल भी उसी क्षेत्र में चुनाव संबंधी कवरेज के लिए मौजूद था। पुलिस दल के गांव के नजदीक पहुचते ही नक्सलियों ने पुलिस दल पर अंधाधुंध गोलीबारी चालू कर दी। पुलिस दल ने भी पोजीशन सम्भाल नक्सलियों पर जबावी कारर्वाई की जिसके चलत नक्सली वहां से भाग निकले। घटना की जानकारी पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अतिरिक्त पुलिस दल के साथ घटनास्थल पर पहुंच घायल जवानों और मृतकों के शवों को घटनास्थल से बाहर लाया गया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। क्षेत्र में सीआरपीएफ, डीआरजी और एसटीएफ के दलों ने नक्सलियों के विरुद्ध कार्रवाई शुरू कर दी है।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ में अगले माह विधानसभा चुनाव होना है। नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र के सात जिले और राजनांदगांव जिले के 18 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 12 नवंबर को मतदान होगा और बाकी 72 सीटों के लिए 20 नवंबर को मतदान होगा। वोटों की गिनती 11 दिसंबर को होनी है। विधासभा चुनाव के लिए बड़ी संख्या में पुलिस दल को क्षेत्र में तैनात किया गया है। दंतेवाड़ा के पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने बताया कि पिछले 15 दिनों से, मीडियाकर्मी चुनाव से पहले स्थानीय लोगों की समस्याओं को रिपोर्ट करने के लिए दूरदराज के गांवों में आ रहे थे। इससे उत्तेजित, नक्सलियों ने उन पर हमला किया। उन्होंने कहा, ‘यहां अब रोड बन गई है, अब एंबुलेंस जाती है, तो गांव वाले प्रशासन से जुड़ रहे थे। जिससे नक्सलियों में बौखलाकर हो गयी ।उन्होंने छलकते आंसुओं के बीच भावुक स्वर से बताया कि नक्सलियों ने मीडिया के एक व्यक्ति का कैमरा लिया और बाकी दो को खींचते हुए ले जाने लगे। उन्हें बचाने के लिए जवान नक्सलियों से लड़े नहीं तो और मीडियाकर्मियों को नुकसान पहुंच सकता था। इसी में वो शहीद हो गए फिर भी मैं उनको शाबाशी देता हूं।

Views: 81

Leave a Reply