शिरडी !साईं बाबा के मंदिर में पीएम नरेंद्र मोदी ने किया पूजन

शिरडी(महाराष्ट्र),19 अक्टूबर 2018 ।साईंबाबा की समाधि के सौ वर्ष पूर्ण होने के समापन समारोह में भाग लेने हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दशहरे के पावन पर्व पर शिरडी पहुंचे। वे विशेष विमान से शिरडी के नए हवाई अड्डे पर पहुंचे और फिर वहां से हेलीकॉप्टर द्वारा श्री साईंबाबा संस्थान न्यास (एसएसएसटी) के लिए रवाना हो गये। वहां उन्होंने साईं बाबा के मंदिर में विशेष पूजा की और विजिटर बुक में संदेश लिखा।

इस दौरान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और राज्यपाल विद्यासागर राव भी मौजूद रहे।
श्री साईंबाबा संस्थान न्यास के अध्यक्ष सुरेश हवारे के अनुसार पीएम मोदी साईंबाबा शताब्दी पर उनकी याद में चांदी का सिक्का जारी करने के साथ ही वहां 159 करोड़ रुपये की लागत से बने विशाल शैक्षणिक भवन, साईं उद्यान, ताराघर, मोम संग्रहालय ,थीम पार्क सहित कई प्रमुख परियोजनाओं का भूमिपूजन भी करेंगे।इस अवसर पर साईं बाबा की याद में पीएम मोदी ने चांदी का सिक्का जारी किया। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को घर की चाभी भी सौंपी।

इसके बाद प्रधानमंत्री ने यहां एक रैली को संबोधित किया। अपने भाषण का आरम्भ मराठी भाषा में करते हुए प्रधानमंत्री ने देशवासियों को विजयादशमी की बधाई दी। उन्होंने कहा कि मेरी कोशिश रहती है कि हर त्योहार देशवासियों के साथ मनाऊं। उन्होंने कहा कि साईं बाबा का मंत्र है ‘सबका मालिक एक है’साईं बाबा को याद कर लोगों की सेवा करने के लिए शक्ति मिलती है। साईं बाबा के चरणों में बैठ गरीबों के लिए कार्य करना सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि दशहरे के इस पावन अवसर पर मुझे महाराष्ट्र के ढाई लाख ऐसे बहनों-भाइयों को अपना घर सौंपने का अवसर मिला है जिनके लिए अपना घर, हमेशा सपना ही रहा है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने अपने आखिरी चार साल में सिर्फ 25 लाख घर बनाए थे, परन्तु हमने अपने चार साल के कार्यकाल में 1 करोड़ 25 लाख घर बनाए हैं। हमारी सरकार जनता के हित के लिए सदैव तत्पर है।

Views: 75

Leave a Reply