अग्निकांड ! ओबरा थर्मल पावर स्टेशन में लगी भीषण आग,बंद हुई तीन इकाईयां

सोनभद्र, 14 अक्टूबर 2018। जिले के ओबरा के बी थर्मल पावर स्टेशन (बीटीपीएस) के केबिल गैलरी में शार्ट सर्किट के कारण आज प्रातः अचानक आग लगने से परियोजना की 9,10 और 11 वीं इकाई बंद हो गई। सुबह सवा दस बजे खबर लिखे जाने तक आग बुझाने के प्रयास जारी थे। तेज धुएं और केबिल में विस्फोट होने से काफी परेशानियां उठानी पड़ी। अग्निकांड की सूचना पर विभागीय अधिकारीगण मौके पर पहुंच गये।
बताया गया कि अलसुबह करीब चार बजे जमीन से चार मीटर अन्दर बने केबिल गैलरी में शार्ट सर्किट के कारण आग लगी। जब तक लोग कुछ समझते तबतक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की स्थिति देख परियोजना कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक किरीट राठौड़ एवं परियोजना के अधिकारीगण भी मौके पर पहुँच गए। आननफानन में सीआईएसएफ की फायर विङ्ग तथा चोपन और डाला की फायर ब्रिगेड टीम मौके पर पहुँच कर आग पर काबू करने में जुट गई। । अधिकारियों के निर्देश पर परियोजना स्थल को सील कर दिया गया। काफी मशक्कत के बाद कुछ स्थानों पर आग पर काबू पाया गया परन्तु जमीन के भीतर केबिल गैलरी में लगी आग को बुझाने में काफी दिक्कत आ रही थी। विद्युत केबिलों के जलने से निकलने वाली जहरीली गैस भी राहत कार्य में रोड़ा बनती रही। काफी प्रयासों के बाद किसी तरह संध्या तक आग पर काबू किया जा सका परन्तु तबतक करोड़ों का नुकसान हो चुका था।

Views: 108

Leave a Reply