दीक्षांत समारोह ! ‘कलाम स्पिरिट’ के मंत्र का करें पालन,होंगे सफल

लखनऊ(उत्तर प्रदेश),13 अक्टुबर 2018।डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के 16वें दीक्षांत समारोह में कल राज्यपाल राम नाईक ने अजय कुमार गर्ग इंजीनियरिंग कॉलेज, गाजियाबाद की बीटेक की छात्रा प्रीति गुप्ता को चांसलर मेडल प्रदान कर सम्मानित किया। इसके अतिरिक्त 67 मेधावियों को मेडल प्रदान किया गया।
ग्लोबल रिसर्च एलायंस के अध्यक्ष व प्रख्यात वैज्ञानिक पद्मविभूषण डॉ. रघुवर अनंत माशेलकर ने युवाओं से ‘कलाम स्पिरिट’ के साथ सफलता के रास्ते पर आगे बढ़ने का आह्वान किया। कहा कि यह आपके व आपके अभिभावकों के लिए गर्व का क्षण है। उन्होंने उपाधि धारकों को शुभकामनाएं दी । उन्होंने कहा आज से 50 साल पहले जब मैं स्नातक हुआ था तो भारत विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था बनने के लिए संघर्ष कर रहा था। आज जब आप स्नातक हो रहे हैं तब भारत विश्व का तीसरा सबसे शक्तिशाली देश है। आपके सम्मुख बेहतर भविष्य है ।आप अपनी लगन और मेहनत के बल पर देश का नाम रोशन करने की सलाह दी ।

Views: 80

Leave a Reply