इंटरनेट! रहेगा बन्द ,रहे सतर्क

नई दिल्ली , 12 अक्टुबर 2018 ।इंटरनेट प्रयोगकर्ताओं के लिए अगले अढ़तालिस घंटे भारी होने की खबर है। यदि कार्य करते समय अचानक आपका इंटरनेट काम करना रोक दे या बन्द हो जाये तो घबराने की जरूरत नहीं है। बताया गया है कि अगले 48 घंटे तक विश्व की इंटरनेट सेवाएं रुक सकती हैं क्योंकि मेन डोमेन सर्वर के मेंटेनेंस के चलते यह सेवा अवरुद्ध हो सकती है।
यदि आपको इंटरनेट संबंधी कार्य अधूरे हैं तो उसे शीघ्रता से परा कर लें।
कम्युनिकेशंस रेगुलेटरी अथॉरिटी के अनुसार एक सुरक्षित, स्थिर और लचीला डीएनएस सुनिश्चित करने के लिए ग्लोबल इंटरनेट बंद करना आवश्यक है। रिपोर्ट के मुताबिक, ‘द इंटरनेट कॉरपोरेशन ऑफ असाइन्ड एंड नंबर्स’ इस अवधि के दौरान मेंटेनेंस से जुड़ा कार्य करेगी। साइबर हमलों की घटनाओं के चलते यह आवश्यक हो गया है। इस दौरान इंटरनेट उपभोक्ताओं को वेब पेज एक्सेस करने या फिर ऑनलाइन ट्रांजेक्शंस करने में परेशानियां हो सकती हैं।

Views: 135

Leave a Reply