रायबरेली में बेपटरी हुई न्यू फरक्का एक्सप्रेस, सात यात्रियों की हुई मौत

लखनऊ (उत्तर प्रदेश),10अक्टुबर 2018।रायबरेली के हरचंदपुर रेलवे स्टेशन के समीप आज तड़के करीब छह बजे न्यू फरक्का एक्सप्रेस के इंजन सहित नौ बोगियां पटरी से उतर गईं। इस हादसे में सात यात्रियोंं के मृत होने तथा दर्जनों यात्रियों के घायल होने की चर्चा रही । दुर्घटना के बाद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गयी और लोग चीखने चिल्लाने लगे।काफी लोग ट्रेन से कूद पड़े। दुर्घटना के बाद लोगों ने डायल 100 को सूचना दी। स्थानीय लोग,जिला प्रशासन और हरचंदपुर स्टेशन के स्टाफ रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गये। मामले में उत्तर रेलवे के एडीआरएम काजी महाराज अलाम ने बताया कि 14003 न्यू फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन फरक्का से रायबरेली होते हुए नई दिल्ली जा रही थी जो हरचंदपुर रेलवे स्टेशन के आउटर के पास बेपटरी हुई है। इसके लिए रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया है। दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन (मुगलसराय) में आपात हेल्पलाइन नंबर स्थापित किया गया है- बीएसएनएल – 05412-254145 और रेलवे स्टेशन का फोन नंबर- 027-73677 है। पटना स्टेशन पर बीएसएनएल हेल्पलाइन नंबर – 0612-2202290, 0612-2202291, 0612-220229 और रेलवे स्टेशन का फोन नंबर- 025-83288 है। रायबरेली ट्रेन हादसे का संज्ञान लेते हुए पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने एनडीआरएफ की दो टीमों को घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया है। लखनऊ और वाराणसी से एनडीआरएफ की टीमें घटनास्थल के लिए रवाना हो चुकी हैं।मौके पर डीएम, एसपी और सीएमओ भी मौजूद हैं।घायलों को जिले के अलग-अलग अस्पतालों में भर कराया गया जबकि गंभीर रूप से घायलों को केजीएमयू ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने इस घटना पर संज्ञान लेते हुए डीएम, एसपी, स्वास्थ्य अधिकारियों और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन बल से सभी हरसंभव राहत और बचाव कार्य में जुटने हेतु आदेशित किया। यूपी सरकार ने हादसे में मृत यात्रियोंके परिजनों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये देने की घोषणा की है। रेलवे द्वारा मृत यात्रियों के परिजनों को पांच लाख रुपये ,गम्भीर रुप से घायलों को एक लाख रुपये तथा अन्य घायलों को पचास हजार रुपये मुआवजा राशि देने की घोषणा की है। रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष ने मौके पर पहुंच रेल हादसे की जानकारी ली और यथाशीघ्र कार्यवाही के आदेश दिये। उन्होंने कहा कि घटना की जांच करायी जायेगी और दोषियों के विरुद्ध कारर्वाई होगी। रेलवे के अधिकारी और राजनीतिक दलों के नेता घटनास्थल पर पहुंच कर जानकारी ली । मौके पर घायलों की संख्या का अंदाजा नहीं लगाया जा सका है। हादसे के बाद रूट की कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। रेल प्रशासन रेल ट्रैक को खाली कराने में जूटा हुआ है ताकि रेल संचालन फिर से आरम्भ हो सके।

Visits: 81

Leave a Reply