विश्व रिकॉर्ड ! पढ़ने का रिकार्ड यतीश शुक्ला के नाम

लखीमपुर-खीरी(उत्तर प्रदेश),01 अक्टुबर 2018। लगातार पढ़ने का रिकॉर्ड बनाने की कोशिश में लगे यतीश शुक्ला ने अपनी लगन और मेहनत के बल पर विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर जिला, प्रदेश व देश का रोशन किया है। उन्होंने यह रिकॉर्ड 113 घंटे और 24 मिनट तक लगातार वाचन कर कल दोपहर में पूर्ण किया। इससे पूर्व यह रिकॉर्ड नेपाल के काठमांडू के दीपक शर्मा के नाम रहा जिन्होंने 113 घंटा 15 मिनट लगातार पढ़ने का विश्व रिकॉर्ड बनाया था।
गोला में हो रहे इस ग्लोबल इवेंट को देखने के लिए जिले व अन्य क्षेत्रों काफी संख्या से छात्र,शिक्षक और अधिकारी पहुंचते रहे। गोला कस्बे के निवासी यतीश चंद्र शुक्ला ने ठाना है कि लगातार पढ़ने का वह रिकॉर्ड भारत के नाम करेंगे। इसी संकल्प के साथ मंगलवार की सुबह 8:09 पर यतीश शुक्ला ने कृषक समाज इण्टर कालेज में अपना वाचन शुरू किया था। उन्होंने 80 घंटे तक लगातार श्रीमद्भागवत गीता का हिंदी अनुवाद वाचन करने के बाद शिव पुराण का पाठ शुरू किया था। इस दौरान यतीश पढ़ते-पढ़ते ही जूस पी रहे थे और पढ़ते-पढ़ते ही डॉक्टर उनका चेकअप भी करते रहे। कल रविवार की दोपहर बारह बजे यतीश ने पुराना विश्व रिकॉर्ड तोड़ लगातार पढ़ने का विश्व रिकॉर्ड भारत के नाम कर लिया। इस कार्यक्रम के आयोजन समिति के अध्यक्ष राज्यसभा सांसद रवि प्रकाश वर्मा ने एक दिन पूर्व ही कहा था कि यतीश विश्व रिकार्ड से ज्यादा दूर नहीं है। अब वह दिन दूर नहीं जब भारत के नाम सबसे ज्यादा पढ़ने का रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा। गुरुवार की रात यतीश का हौसला बढ़ाने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ आरके जायसवाल भी पहुंचे। इसके अलावा एसडीएम अखिलेश यादव रात को यतीश को सुनने के लिए पहुंचे। काफी लोगों ने वहां पहुंच कर यतीश की हौसलाअफजाई की थी। पूरे विश्व की निगाहें इस पर लगी हुई थी। प्रतियोगिता के अंतिम समय में निगरानी के लिए गोल्डन बुक आफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के भारत प्रमुख और स्पेशल जज आलोक कुमार भी वहां पहुंच गए थे। उन्होंने इस रिकार्ड का एलान कर यतीश को प्रमाण पत्र प्रदान किया।
यतीश की इस सफलता पर बधाइयों का दौर जारी है।

Views: 63

Leave a Reply