चार सितम्बर ! इतिहास के पन्नों में….

लखनऊ(उत्तर प्रदेश),04 सितम्बर 2018। चार सितंबर की तिथि इतिहास में काफी महत्वपूर्ण स्थान रखती है। आज के ही दिन 1985 में जहां 73 सालों से समुद्र के तल में पड़े टाइटेनिक जहाज की पहली तस्वीरें दुनिया के सामने आईं थीं, वहीं 1998 में इसी दिन गुगल एक कम्पनी के रुप में पंजीकृत हुई थी। गूगल ने अपना डॉमेन Google.com 15 सितंबर 1997 को रजिस्टर्ड कराया था, लेकिन कंपनी ने अपना काम 1998 में करना शुरू किया। गुगल के बदौलत आज जिंदगी के अनेकों कठिन काम काफी आसान हो गये हैं। अमेरिका के स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के दो रिसर्च स्टूडेंट लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन ने गूगल की स्थापना की थी और इसे पहले बैकरब (BackRub) के नाम से जाना जाता था। स्टैंडफॉर्ड यूनिवर्सिटी में ही गूगल का पहला कार्यालय बना था । आज गुगल विश्व का सबसे बड़ा सर्च इंजन बन चुका है। गूगल अब सर्च के अलावा ई-मेल सेवा जीमेल, क्लाउड कम्प्यूटिंग, सोशल नेटवर्किंग साइट गूगल प्लस, गूगल क्रोम वेब ब्राउजर, फोन जैसे कई प्रोडक्ट के साथ अंब्रेला कंपनी अल्फाबेट का हिस्सा है। वर्तमान में गूगल का हेड क्वॉर्टर अमेरिका के कैलिफॉर्निया शहर के माउंटेन व्यू में स्थित है और भारतीय मूल के सुंदर पिचाई इस समय गूगल के सीईओ हैं।

Views: 61

Leave a Reply