एशियन गेम्स 2018! नौकायन में भारतीय टीम ने जीता रजत व कांस्य पदक

नई दिल्ली, 31 अगस्त 2018। इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में चल रहे 18वें एशियाई खेलों में भारतीय टीम ने तीन पदक पर कब्जा जमा लिया। नौकायन में महिला वर्ग की जोड़ी वर्षा गौतम और श्वेता शर्वेगर ने रजत पदक, तो वरुण ठक्कर-गणपति चेंगप्पा और हर्षिता तोमर ने कांस्य पदक देश की झोली में डाला।
इससे पूर्व महिला स्क्वॉश टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्पर्धा के फाइनल में तो नौकायन मैं कीरो रागीना और नाओचा सिंह ने स्पर्धाओं के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। साथ ही साथ कनोए 200 मीटर युगल स्पर्धा के सेमीफाइनल में प्रकांत शर्मा और जेम्सबॉय सिंह की जोड़ी ने भी स्थान सुरक्षित कर लिया है।

Views: 11

Leave a Reply