एशियन गेम्स 2018 !जिनसन ने लगायी सुनहली दौड़

नई दिल्ली, 30 अगस्त 2018 । भारतीय मशहूर धावक जिनसन जॉनसन ने आज 1500 मीटर की दौड़ में बाजी मार स्वर्ण पदक पर कब्जा कर लिया । इसके साथ ही भारत ने अपने हौसलाबुलन्द प्रतिभागियों की बदौलत एशियाई खेलों में इस वर्ष अब तक 12 स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिए हैं ।
उल्लेखनीय है कि जॉनसन ने इससे पहले 800 मीटर की दौड़ में रजत पदक अपने नाम किया था, जबकि स्वर्ण पर भारत के ही धावक मनजीत सिंह ने कब्जा जमाया था। इस रेस में मनजीत चौथे स्थान पर जा पहुंचे। जिनसन जॉनसन ने यह दौड़ 3 मिनट 44 सेकेंड और 72 मिलिसेकेंड में पूरी की। प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर रहे इरान के मोरादी आमिर ने 3 मिनट 45.62 सेकंड पर रजत पदक तथा तीसरे स्थान पर बहरीन के मोहम्मद तियोली ने 3 मिनट 45.88सेकंड पर कांस्य पदक जीत लिया।

Views: 31

Leave a Reply