बधाई ! जी. सतीश रेड्डी बने डीआरडीओ के अध्यक्ष

नयी दिल्ली, 25 अगस्त 2018। रक्षा मंत्री के वैज्ञानिक सलाहकार प्रतिष्ठित वैज्ञानिक जी. सतीश रेड्डी को आज रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया । कार्मिक मंत्रालय द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि डीआरडीओ के अध्यक्ष पद पर यह नियुक्ति दो वर्ष के लिए की गयी है। वह इस अवधि में रक्षा अनुसंधान और विकास विभाग (डीओडीआरडी) के सचिव भी होंगे।
उल्लेखनीय है कि मई में एस. क्रिस्टोफर के सेवानिवृत होने के बाद से ही यह पद रिक्त था । वह मई 2015 में दो साल के लिए डीआरडीओ के महानिदेशक नियुक्त किये गए थे। क्रिस्टोफर उस वक्त विशिष्ट वैज्ञानिक और कार्यक्रम निदेशक (एयरबॉर्न अर्ली वार्निंग एंड कंट्रोल सिस्टम) और डीआरडीओ में सेंटर फोर एयर बॉर्न सिस्टम, निदेशक के रूप में काम कर रहे थे। क्रिस्टोफर को गत वर्ष मई में एक वर्ष का सेवा विस्तार दिया गया था और उनका कार्यकाल 28 मई को खत्म हो गया था ,तभी से रक्षा सचिव संजय मित्रा को पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था।
ज्ञातव्य है कि डीओडीआरडी की स्थापना 1980 में हुयी थी। यह सैन्य उपकरण और साजोसामान के वैज्ञानिक पहलुओं, अनुसंधान, डिजाइन के संबंध में तथा विकास योजनाओं पर सरकार को परामर्श देता है।

Views: 39

Leave a Reply