स्वर्ण पदक ! रोहन बोपन्ना और दिविज शरण ने टेनिस में किया सोने पर कब्जा

नई दिल्ली ,24 अगस्त 2018। अट्ठारहवें एशियाई खेलों में छठे दिन शुक्रवार को टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और दिविज शरण की जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत की झोली में स्वर्ण पदक डाल दिया । बोपन्ना और शरण की जोड़ी ने पुरुष युगल वर्ग के फाइनल में स्वर्ण पदक अपने नाम किया। इस भारतीय जोड़ी ने खिताबी मुकाबले में कजाकिस्तान की एलेक्जेंडर बुबलिक और डेनिस येवसेव की जोड़ी को सीधे सेटों में 6-3, 6-4 से मात देकर स्वर्ण पदक पर कब्जा कर लिया। यह भारत की झोली में छठे दिन आने वाला दूसरा स्वर्ण पदक है।

उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व एशियन गेम्स 2018 के छठे दिन आज भारत ने नौकायन में भी गोल्ड मेडल हासिल किया ।बताया गया कि एशियन गेम्स-2018 की रोइंग इवेंट में आज भारत ने एक स्‍वर्ण सहित तीन पदक जीतकर शानदार आगाज किया। रोइंग की क्‍वाड्रुपल स्‍कल्‍स इवेंट में सवर्ण सिंह, दत्‍तू भोकानल, ओमप्रकाश और सुखबीर सिंह ने देश को स्‍वर्ण पदक दिलाया। इससे पहले, भारत ने शुक्रवार की शुरुआत दो कांस्‍य पदक जीतकर की थी।

भारत की ओर से पहला कांस्‍य रोइंग की लाइटवेट सिंगल्‍स स्‍कल्‍स इवेंट में दुष्‍यंत चौहान ने हासिल किया था। इसके बाद, रोइंग के ही डबल्‍स स्‍कल्‍स इवेंट में रोहित कुमार और भगवान सिंह ने देश को कांस्‍य पदक दिलाए। भारतीय तैराक संदीप सेजवाल ने छठे दिन तैराकी में पुरुषों की 50 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक स्पर्धा के फाइनल में प्रवेश कर लिया । संदीप ने फाइनल में छठा स्थान हासिल किया। इस स्पर्धा के हीट-1 में संदीप ने 27.95 सेकेंड का समय लेकर पहला स्थान प्राप्त किया।

Views: 36

Leave a Reply