एशियन गेम्स ! सौरभ ने स्वर्ण तो अभिषेक ने कांस्य पदक पर जमाया कब्जा @ स्वर्ण पदक विजेता को प्रदेश सरकार देगी नौकरी व पचास लाख नकद

नई दिल्ली, 21 अगस्त 2018 ।आज एशियन गेम्स-2018 में तीसरे दिन भारत ने निशाने वाजी में दो पदक अपने नाम कर लिया। पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल निशानेबाजी स्पर्धा में उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के सौरभ चौधरी ने स्वर्ण तथा अभिषेक वर्मा ने कांस्य पदक अपने नाम कर लिया। इस तरह भारत ने इस प्रतियोगिता के तीन दिनों में कुल तीन गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है।

16 वर्षीय निशानेबाज सौरभ चौधरी ने एशियाई खेलों में इस स्पर्धा का रिकॉर्ड तोड़ते हुए कुल 240.7 अंक हासिल कर नये रिकॉर्ड संग स्वर्ण पदक जीता। इस स्पर्धा में एक अन्य निशानेबाज अभिषेक वर्मा ने फाइनल के टॉप-3 में जगह बनाई और अंत में कुल 219-3 अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल कर कांस्य पदक जीता।
जकार्ता में चल रहे एशियन गेम्स-2018 में स्वर्ग पदक लाकर प्रदेश का मान बढ़ाने वाले सौरभ चौधरी को प्रदेश सरकार नेें 50 लाख रुपए तथा राजपत्रित अधिकारी की नौकरी प्रदान करने की घोषणा की है।
ज्ञातव्य है कि सौरभ ने आज 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता है। इससे पूर्व सौरभ ने जर्मनी में आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप में भी विश्व रिकॉर्ड बनाते हुए स्वर्ण पदक जीता था। इसके बाद ही इनका चयन भारतीय शूटिंग टीम में किया गया था। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पदक जीतने पर सौरभ चौधरी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश को गौरवान्वित करने वाले होनहार सौरभ को उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से 50 लाख रुपये का पुरस्कार देने के साथ ही राजपत्रित पद की नौकरी दी जाएगी।राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने एशियाई खेलों में 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम स्पर्धा में मेरठ के ही कांस्य पदक विजेता खिलाड़ी रवि कुमार को भी हार्दिक बधाई दी है। उन्होंने रवि कुमार को 20 लाख रुपए पुरस्कार स्वरूप दिए जाने की घोषणा की।

योगी ने कहा कि निर्धारित आयु पूर्ण करने पर 16 वर्षीय सौरभ चौधरी को राज्य सरकार में राजपत्रित अधिकारी के पद पर नौकरी दी जाएगी। उन्होंने रवि कुमार को भी राज्य सरकार में राजपत्रित अधिकारी के पद पर नौकरी दिए जाने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि सौरभ तथा रवि ने अपनी लगन और मेहनत के बल पर बेहतरीन प्रदर्शन कर देश और प्रदेश का मान बढ़ाया है। पूरा राज्य इन प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की उत्कृष्ट उपलब्धि से गौरवान्वित है।

Views: 47

Leave a Reply