गगनयान मिशन ! ललिताम्बिका के हाथों में आयी कमान

नई दिल्ली, 20 अगस्त 2018। देश में रॉकेट मिशन को बुलन्दियों तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभानेवाली वैज्ञानिक वीआर ललिथाम्बिका को ‘गगनयान’ अभियान की जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रधानमंत्री ने 72वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से घोषणा की थी कि 2022 तक भारत का कोई बेटा या बेटी तिरंगा लेकर अंतरिक्ष में जाएगा।
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के चेयरमैन के सिवान ने इस अभियान की जिम्मेदारी ललिताम्बिका को दी है।ललिताम्बिका लॉन्च वेहिकल टेक्नॉलजी में एस्ट्रोनॉटिकल सोसाइटी एक्सीलेंस अवॉर्ड जीत चुकीं हैं तथा ऑटोपायलट रॉकेट्स के निर्माण पर काम कर चुकी हैं। वह जियोसिंक्रोनस सैटेलाइट लॉन्च वेहिकल (वीएसएल-एमके-3) सहित रॉकेट्स के डिजायन की समीक्षा करने वाली टीम की अगुवाई करेंगी।
यही रॉकेट ही भारत के मानवयुक्त मिशन को अंतरिक्ष में ले जाएगा। ललिताम्बिका इसके पहले तिरूवनंतपुरम स्थित विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र (वीएसएससी) में बतौर उप निदेशक के रूप में भी कार्य कर चुकी हैं जबकि के सिवान वीएसएससी के निदेशक रह चुके हैं।

Views: 26

Leave a Reply