कामयाबी! एशियाई खेल में देश की झोली में आया स्वर्ण

नई दिल्ली, 19 अगस्त 2018। देश के चर्चित 24 वर्षीय पहलवान बजरंग पूनिया ने अपने दाव पेंच के बदौलत आज रविवार को 18वें एशियाई खेलों में देश की झोली में पहला स्वर्ण पदक डाल दिया है। हरियाणा के झज्जर जिले के निवासी बजरंग के पिता बलवान पूनिया अपने समय के पहलवान थे।
बजरंग पुनिया ने पुरुषों की 65 किलोग्राम भारवर्ग फ्रीस्टाइल स्पर्धा की फाइनल प्रतियोगिता में जापान के ताकातानी दायची को 3-1, 11-8 से पटकनी दी। इससे पूर्व सेमीफाइनल मुकाबले में बजरंग मंगोलिया के बाटमगनाई बैटचुलुन को 10-0 से हरा कर फाइनल में पहुचे थे। प्रतियोगिता के पहले मुकाबले में बजरंग ने उज्बेकिस्तान के पहलवान सिरोजिद्दीन खासानोव को 13-3 से मात दे क्वार्टर फाइनल में पहुचे थे और क्वार्टर फाइनल में उन्होंने ताजिकिस्तान के फेजेव अब्दुलकासिम को 12-2 से पटकनी देकर अंतिम-चार में प्रवेश किया, जहां मंगोलिया के बाटमगनाई बैटचुलुन को 10-0 से मात देकर फाइनल में जगह बना ली ।
बजरंग पूनिया से देश को काफी उम्मीदें थी और उन्होंने देशवासियों की उम्मीदों को पूरा कर दिखाया । वे वर्ष 2013 वर्ल्ड चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल तथा 2018 और 2014 कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक , 2014 इंचियोन एशियन गेम्स में रौप्य पदक पर कब्जा कर चुके हैं। इसके अतिरिक्त उन्होंने एशियन चैंपियनशिप में एक स्वर्ण, एक रौप्य और दो ब्रॉन्ज पदक के साथ कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में दो बार स्वर्ण पदक पर कब्जा जमा चुके हैं।

Views: 26

Leave a Reply