सहायता ! केरल को प्रधानमंत्री मोदी ने दी 500 करोड़ की तत्काल मदद

तिरुवनंतपुरम (केरल),18 अगस्त 2018। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज केरल में हवाई सर्वेक्षण के उपरांत बाढ़ की विभीषिका की समीक्षा कर केरल को तत्काल 500 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की । प्रधानमंत्री ने सभी मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये तथा गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से भी देने की घोषणा की है। पीएमओ के अनुसार प्रधानमंत्री की केरल राज्य को 500 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता देने की यह घोषणा 12 अगस्त को गृह मंत्रालय द्वारा 100 करोड़ रुपये की देने की घोषणा के अतिरिक्त है। बाढ़ की बिभीषिका से जुझ रहे अलुवा-त्रिशुर क्षेत्र के हवाई सर्वेक्षण के दौरान प्रधानमंत्री के साथ राज्यपाल पी सदाशिवम, मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन, केंद्रीय मंत्री के जे अल्फोंस और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

प्रधानमंत्री ने बाढ़ से हुई जान-माल की क्षति पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि बाढ़ में फंसे लोगों को बाहर निकालना हमारी शीर्ष प्राथमिकता है। इसके बाद मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने ट्वीट किया है कि प्रधानमंत्री ने तत्काल राहत के लिए 500 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की है। राज्य सरकार ने तत्काल सहायता के लिए 2,000 करोड़ रुपये की मांग की है। प्रधानमंत्री ने राज्य सरकार को अनाज, दवाई सहित राहत सामग्री पहुंचाने का आश्वासन दिया है। बीमा कंपनियों से कहा गया है कि वह समय से क्षति का मूल्यांकन करके प्रभावित परिवारों और लाभार्थियों को सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत मुआवजा जारी करें। इसके अलावा कृषि फसल बीमा योजना के दावों का त्वरित निपटारा करने के भी निर्देश जारी किए गए हैं।
प्रधानमंत्री ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को बाढ़ से क्षति ग्रस्त हुए मुख्य राजमार्ग को प्राथमिकता देकर ठीक करने का निर्देश दिया है। वहीं एनटीपीसी और पीजीसीआईएल जैसे केंद्रीय सार्वजनिक सेक्टर उपक्रमों को राज्य सरकार को बिजली की आपूर्ति बहाल करने में हर संभव सहायता करने को कहा है। प्रधानमंत्री ने राज्य सरकार की इस भयानक बाढ़ की चुनौतियों से निपटने के राज्य सरकार के प्रयासों की प्रशंसा की।
स्रोत एएनएस

Views: 33

Leave a Reply